Advertisement

बिहार में चुनावी रैलियों का दिन, नीतीश, नड्डा से लेकर फडणनवीस तक मैदान में

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे काराकाट के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, विक्रमगंज में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 02:30 बजे गांधी मैदान, गोह में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 

हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर नड्डा
  • चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
  • आज काराकाट और गोह में करेंगे चुनावी रैली

बिहार चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार से यानी कि आज से दो दिवसीय दौरे पर बिहार जा रहें हैं. जेपी नड्डा 15 अक्टूबर 2020 को विक्रमगंज, काराकाट (रोहतास) और गोह (औरंगाबाद) में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं 16 अक्टूबर 2020 को वे बाराहाट (बांका) और हिसुआ (नवादा) में रैलियों को संबोधित करेंगे.

Advertisement

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे काराकाट के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, विक्रमगंज में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 02:30 बजे गांधी मैदान, गोह में विशाल जन-सभा को संबोधित करेंगे. 
 
शाम साढ़े चार बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहतास के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में एनडीए की बैठक को संबोधित करेंगे. इस बैठक में जिला बीजेपी अध्यक्ष, जिला बीजेपी प्रभारी, सांसद, विधानसभा प्रत्याशी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक, विधानसभा संयोजक, विधानसभा प्रवासी, जिला पदाधिकारी एवं एनडीए के सभी घटक दलों के विधानसभा से पांच-पांच प्रमुख लोग भाग लेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV
 
जेपी नड्डा शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे बांका के बाराहाट स्थित भैड़ा मोड़ मैदान में आयोजित विशाल रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 03:00 बजे इंटर विद्यालय, हिसुआ (नवादा जिला) के प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. 

Advertisement

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी भी गुरुवार को जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. नीतीश कुमार दोपहर 12.40 बजे लखीसराय और दो बजे शेखपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि देवेंद्र फडणवीस दोपहर 12 बजे सीतामढ़ी में रैली को संबोधित करेंगे.

वहीं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी दोपहर दो बजे पटना के फ्रेजर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जिसमे वो अपने शेष बचे विधान सभा उमीदवारों के नामों के अलावा एक विधान परिषद उमीदवार के नाम की भी घोषणा करेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement