Advertisement

Muzaffarpur: पोलिंग पार्टियां कड़ी सुरक्षा में नक्सली इलाकों में भेजा गया

बिहार के दूसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को मतदान केन्द्र के लिए रवाना कर दिया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने वाली पोलिंग पार्टियों को खास सुरक्षा इंतजाम के साथ भेजा गया है

नक्सली क्षेत्र में पोलिंग पार्टियों को भेजा गया कड़े सुरक्षा घेरे में (फोटो आजतक) नक्सली क्षेत्र में पोलिंग पार्टियों को भेजा गया कड़े सुरक्षा घेरे में (फोटो आजतक)
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST
  • मुजफ्फरपुर की पांच विधानसभाओं में होगी वोटिंग
  • तीन विधानसभा क्षेत्र हैं नक्सल प्रभावित

बिहार के दूसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को मतदान केन्द्र के लिए रवाना कर दिया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने वाली पोलिंग पार्टियों को खास सुरक्षा इंतजाम के साथ भेजा गया है. मुजफ्फरपुर की पांच में से तीन विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं, जहां प्रशासन के लिए चुनाव कराना बड़ी चुनौती है. 

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

मुजफ्फरपुर की पांच विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तीन नवंबर को सुबह से मतदान शुरू हो जाएगा. मजिस्ट्रेट ईस्ट कुंदन कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं.

चुनाव के लिए सुरक्षा चाक-चौबंद

मतदानकर्मी चुनाव सामग्री लेकर मतदान केन्द्र के लिए रवाना हो रहे हैं. वहीं नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि पोलिंग पार्टी की सुरक्षा को लेकर पूरी व्यवस्था है. सभी पोलिंग पार्टी के साथ पुलिस बल भेजा गया है. 

95 प्रत्याशियों के होगा भाग्य का फैसला

बता दें कि मुजफ्फरपुर की पांच विधानसभा कांटी से 22, बरुराज से 14, साहेबगंज से 20, मीनापुर से 20 और पारू विधानसभा से 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें से तीन विधानसभा  मीनापुर, पारू और साहेबगंज नक्सल प्रभावित हैं. इन तीनों जगहों पर शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. वहीं अन्य दोनों विधानसभा क्षेत्रों में शाम छः बजे तक मतदान कराया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement