
बिहार की 243 विधानसभा सीटों में खजौली विधानसभा का सीट क्रमांक 33 है. यह विधानसभा मधुबनी जिला और झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस सीट पर कुल वोटरों की संख्या लगभग 2,79,501 है. खजौली विधानसभा मधुबनी की अन्य विधानसभाओं की तुलना में पिछड़ा इलाका माना जाता है. रोजगार, अस्पताल, शिक्षा और सड़कें यहां के प्रमुख मुद्दों में शामिल हैं.
खजौली विधानसभा में 7 नवंबर को तीसरे चरण के तहत वोटिंग हुई. तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव संपन्न हुए थे. खजौली सीट पर कुल 60.89% फीसदी लोगों ने वोट किया है. वहीं अब खजौली से बीजेपी को जीत हासिल हुई है. बीजेपी के अरुण शंकर प्रसाद को 82870 वोट हासिल हुए हैं. इसके बाद आरजेडी के सिताराम यादव को 59833 वोट मिले.
2015 का चुनाव
2015 के चुनाव में आरजेडी प्रत्याशी सीताराम यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण शंकर प्रसाद को मात दी थी. आरजेडी को कुल 71,534 मत पड़े थे, वहीं बीजेपी को 60,831 वोट हासिल हुए थे. अरुण शंकर प्रसाद बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार रहे हैं. 2010 के चुनाव में वे इसी विधानसभा सीट से विधायक थे. उन्होंने सीताराम यादव को ही पटखनी दी थी.
सीट का इतिहास
इस सीट पर पहली बार 1951 में वोटिंग हुई थी. तब कांग्रेस पार्टी के अहमद सकूर ने निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन सिंह को मात दी थी. 1951, 1957 और 1962, 15 साल लगातार यहां कांग्रेस पार्टी से विधायक चुने गए. अहमद सकूर, लगातार 15 साल विधायक रहे. बीजेपी भी 2005 और 2010 के चुनाव में लागतार 2 बार चुनी गई. इस सीट से पार्टी कम, प्रत्याशियों के चुनाव की परंपरा रही है. इस सीट पर अब कुल 16 बार वोटिंग हुई है.
किस-किसके के बीच है मुकाबला?
खजौली विधानसभा सीट पर इस बार का मुकाबला बेहद दिलचस्प है. महागठबंधन बनाम एनडीए की मुख्य लड़ाई है. एनडीए की ओर से भारतीय जनता पार्टी के अरुण शंकर प्रसाद हैं, वहीं सामने महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल के सीताराम यादव चुनाव लड़ रहे हैं. 2015 के चुनाव में भी सीताराम यादव विजयी रहे थे, ऐसे में बीजेपी की पूरी कोशिश रहेगी कि किसी भी तरह से चुनावी समर में इन्हें परास्त किया जाए.
अन्य प्रत्याशियों में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) की ओर से बाबूलाल गुप्ता, भारतीय सबलोग पार्टी की ओर से राजदेव दास, आजाद समाज पार्टी (कांसी राम), जनशक्ति विकास पार्टी (डेमोक्रेटिक) की ओर से दिनेश प्रसाद सिंह, जन अधिकार पार्टी की ओर से ब्रजकिशोर यादव, और दी प्लूरल्स पार्टी की ओर से कुमार चैतन्य चुनाव लड़ रहे हैं.