Advertisement

RJD प्रत्याशी बोले- महागठबंधन की बनी सरकार तो बिहार में फिर से मिलेगी शराब

जेडीयू छोड़कर आरजेडी में आये अमरनाथ गामी के पार्टी बदलने के साथ ही स्वर भी बदल गए हैं. जेडीयू में रहते हुए शराबबंदी का पक्ष लेने वाले अमरनाथ गामी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी, तो बिहार में फिर से शराब मिलेगी. दरभंगा से आरजेडी के टिकट पर अमरनाथ गामी चुनाव लड़ रहे हैं.

गुजरात की तर्ज पर शराब देने का दावा. गुजरात की तर्ज पर शराब देने का दावा.
aajtak.in
  • पटना,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • गुजरात की तर्ज पर शराब देने का दावा
  • पार्टी बदलने के साथ बदला प्रत्याशी का स्वर
  • अमरनाथ गामी का आरजेडी की सरकार बनने का दावा

बिहार चुनाव में जहां नीतीश कुमार शराबबंदी पर मतदाताओं को लुभा रहे हैं, तो वहीं जेडीयू छोड़कर आरजेडी में आए नेता ने कहा कि यदि हमारी सरकार बनी, तो बिहार में फिर से शराब मिलेगी. उन्होंने कहा कि गुजरात की तर्ज पर कोटे के आधार पर शराब देने की व्यवस्था की जाएगी. 

जेडीयू छोड़कर आरजेडी में आये अमरनाथ गामी के पार्टी बदलने के साथ ही स्वर भी बदल गए हैं. जेडीयू में रहते हुए शराबबंदी का पक्ष लेने वाले अमरनाथ गामी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी, तो बिहार में फिर से शराब मिलेगी. दरभंगा से आरजेडी के टिकट पर अमरनाथ गामी चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

 

उन्होंने कहा कि गुजरात की तर्ज पर शराब पीने के शौकीन लोगों को कोटे के आधार पर शराब दी जाएगी. एक ऐसी व्यवस्था के बीच शराब बेचने की इजाजत दी जाएगी, जिससे समाज में शराब का कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़े और लोगों को शराब भी आराम से मिल जाए.

अमरनाथ गामी ने आरजेडी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि इस बार जनता चुनाव लड़ रही है नेता नहीं. रुझान यही है कि नेता पीछे छूट जाता है और जनता आगे चल रही है. जनता कल के बदले आज ही जल्द से जल्द तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने को बेताब है. उन्होंने कहा कि वे वादा तो नहीं, लेकिन दावा जरूर करते हैं कि चुनाव जीतने के बाद शहर की तमाम समस्या के साथ जल जमाव की समस्या को जरूर समाप्त करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement