Advertisement

बिहार चुनावः आज माता सीता की शरण में चिराग पासवान, जन्मस्थली पर करेंगे पूजा

लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान ने अपने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्युमेंट को लॉन्च किया जिसमें बिहार की कई समस्याओं का समाधान था, लेकिन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट में चिराग ने एक महत्वपूर्ण वादा भी किया है.

चिराग पासवान आज सीतामढ़ी रहेंगे (फाइल-पीटीआई) चिराग पासवान आज सीतामढ़ी रहेंगे (फाइल-पीटीआई)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST
  • सुबह 9 बजे जन्मस्थली पर पूजा करेंगे
  • जन्मस्थली को विश्वपटल पर ले जाने का वादा
  • सिया-राम कॉरिडोर बनाना चाहते हैं चिराग

बिहार में चुनाव प्रचार जोरों पर है और अपने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के लिए सबसे ज्यादा कोई चर्चा में है तो वो चिराग पासवान हैं. हर दिन अखबारों की सुर्खियां चिराग पासवान के नीतीश कुमार पर किए सवालों से लिखी जा रही हैं. इस बीच चिराग आज रविवार को दशहरे के दिन माता सीता की जन्मस्थली पर पूजा करेंगे. 

लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान ने अपने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्युमेंट को लॉन्च किया, जिसमें बिहार की कई समस्याओं का समाधान था, लेकिन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट में चिराग ने एक महत्वपूर्ण वादा भी किया है. 

Advertisement

और वो वादा है माता सीता के जन्मस्थान को विश्वपटल पर ले जाने का और अयोध्या की तर्ज पर माता सीता का मंदिर और उस जगह को विकसित करना. चिराग ने कहा राम बिना सीता अधूरी हैं. मैं माता सीता के मंदिर का निर्माण कराऊंगा ताकि श्रद्धालु माता सीता और राम के दर्शन क्रम में कर सकें. यही नहीं चिराग सीतामढ़ी से अयोध्या तक 6 लेन की सड़क बनवाकर सिया-राम कॉरिडोर बनाना चाहते हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV
उन्होंने कहा कि बिहार में कई महान दिव्य शक्तियों का जन्म हुआ, लेकिन दुर्भाग्य ऐसा है किसी ने भी राज्य की अपनी धरोहर को बचाने का प्रयास नहीं किया. प्रदेश सरकार का राजस्व भी इससे बढ़ेगा. सीतामढ़ी में इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
 
चिराग पासवान का यह भी कहना है कि बिहार में जो भी दिव्य शक्तियां रही हैं उन सबको धार्मिक पर्यटन से जोड़ा जाना चाहिए. अब चुनावी माहौल के बीच चिराग आज सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी जाएंगे और वहां पर पूजा-अर्चना करेंगे. वह मंदिर में सुबह 9 बजे पहुंचेंगे और पूजा करेंगे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement