Advertisement

बोलने के अंदाज से पहचाने जाते हैं ये नेता, यादगार हैं नारे और भाषण

लालू यादव की करें तो वह भले ही इस बार चुनाव मैदान में नहीं हैं, लेकिन उनके चुनाव प्रचार का अंदाज सबसे अलग रहा. जिसकी चर्चा आज भी होती है. महागठबंधन के लिए पिछली बार जब चुनाव प्रचार चल रहा था तो वह कहते थे 'बचवा सब ठगा गया'.

लालू यादव (फाइल फोटो) लालू यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST
  • बिहार में हो रहे हैं विधानसभा चुनाव
  • बिहार के नेताओं के यादगार भाषण
  • चुनाव के लिए सभी नेता लगा रहे जोर

बिहार विधानसभ चुनाव में सभी पार्टी अपना-अपना जोर लगा रही हैं. चुनाव जीतने के लिए नेता तरह-तरह के भाषण और नारे लगाकर जनता को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. चुनाव तो खत्म हो जाता है, लेकिन ये नारे और भाषण यादगार बन जाते हैं. जिनका जिक्र अगर दोबारा हो तो जनता को यह पहचानने में ज्यादा समय नहीं लगेगा कि भाषण किसका है.

Advertisement

बात लालू यादव की करें तो वह भले ही इस बार चुनाव मैदान में नहीं हैं, लेकिन उनके चुनाव प्रचार का अंदाज सबसे अलग रहा. जिसकी चर्चा आज भी होती है. महागठबंधन के लिए पिछली बार जब चुनाव प्रचार चल रहा था तो वह कहते थे 'बचवा सब ठगा गया. कहता था मम्मी अच्छे दिन, पंद्रह लाख.' पीएम मोदी ने जिस अंदाज में बिहार के लिए पैकेज की घोषणा की थी. लालू यादव ने उसी अंदाज में प्याज की कीमत भी तय कर दी थी. भाइयों एवं बहनों 40 रुपए किलो कर दूं, 60 रुपए किलो कर दूं, लो 80 रुपए किलो कर दिया.

नीतीश कुमार का भाषण 

देश की हर थाली में बिहार का एक व्यंजन हो, नीतीश कुमार के भाषण में इस तरह की लाइनें खूब कही जाती थीं. नीतीश कुमार जब कहते कि 'हम ऐसा काम करेंगे कि बिहारी कहलाना अपमान नहीं सम्मान का विषय होगा' तो लोग समझ जाते अब उनका भाषण खत्म होने वाला है.

Advertisement

रामविलास पासवान का भाषण 

रामविलास पासवान के भाषण में भी कुछ ऐसी बातें होती थीं जिसे वह लगभग सभी संबोधन में कहा करते थे. 'हम इस घर में दिया जलाने चले हैं, जहां सदियों से अंधेरा है'. 'उस बाग का माली अच्छा होता है, जिसमें सभी तरह के फूल खले'.

एक समय संसद में रामविलास पासवान ने संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के नारे को बड़े विस्तार से सुनाया था. जो काफी फेमस हुआ. 'बिहार में संसोपा ने बांधी गांठ, पिछड़ा पावे सौ में साठ, जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो, बिरला हो या गरीब का बेटा सब की शिक्षा एक समान.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement