Advertisement

Darbhanga: लालू यादव के ट्वीट पर मंत्री बोले, शर्म आती है कि बिहार को ऐसा भी CM मिला

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक ट्वीट से सियासत गरमा गई है. सोमवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने लालू के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार की जनता को शर्म आती है, जो लालू प्रसाद यादव जैसा भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री मिला.

संजय झा ने लालू यादव पर साधा निशाना संजय झा ने लालू यादव पर साधा निशाना
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST
  • जेल से कैसे लालू कर रहे ट्वीट, इसकी जांच हो
  • लालू के राज में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार किया गया
  • नीतीश सरकार में बिहार ने तरक्की के नए आयाम छुए

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक ट्वीट से सियासत गरमा गई है. सोमवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने लालू के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार की जनता को शर्म आती है, जो लालू प्रसाद यादव जैसा भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री उन्हें मिला. 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जनता का सिर ऊंचा करने का काम किया है. बिहार चुनाव को लेकर चल रही चुनावी रैली में आज दरभंगा आए जल संसाधन मंत्री संजय झा ने लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार को ऐसा मुख्यमंत्री मिला जो जेल में बंद है और सजायाफ्ता मुजरिम है. ये बेशर्मी है कि जेल के अंदर से ट्वीट किया जा रहा है. उन्हें तो शर्म आनी चाहिए. 

Advertisement

मंत्री ने कहा कि आज लालू प्रसाद यादव चुनाव में क्यों नहीं घूम रहे हैं? बड़ा सवाल ये भी है कि कोई जेल में रहते हुए ट्वीट कैसे कर सकता है, इस मामले की तो जांच होनी चाहिए. यदि लालू प्रसाद यादव ट्वीट नहीं कर रहे, तो कोई दूसरा व्यक्ति उनके नाम से ट्वीट कर रहा है. 

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार की 12 करोड़ जनता का सिर ऊंचा करने का काम किया है. बिहार नीतीश कुमार की सरकार में तरक्की के नए आयाम छू रहा है. बता दें कि ये पूरा बवाल लालू प्रसाद यादव द्वारा जेल से किए गए एक ट्वीट के बाद मचा है. इस ट्वीट में लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब राजनीति छोड़ देने की सलाह दी थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement