
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की तैयारी में जुट गए हैं. लेकिन राघोपुर में नेता जब चुनाव प्रचार को निकले तो जनता ने उनका जमकर विरोध किया.
राघोपुर में एनडीए प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर चुनाव प्रचार पर निकले थे. चुनाव प्रचार के दौरान काले झंडे लेकर स्थानीय शिक्षकों ने देवेश चंद्र ठाकुर की गाड़ी को घेर लिया और जमकर नारेबाजी करने लगे. चुनाव प्रचार में आगे देवेश चंद्र ठाकुर की गाड़ी चल रही थी पीछे से काला झंडा लिए शिक्षकों की भीड़ मुर्दाबाद के नारे लगा रही थी.
देवेश चंद्र ठाकुर को दिखाए काले झंडे
विरोध के बीच देवेश चंद्र ठाकुर गाड़ी से उतरे और शिक्षकों को समझाने की कोशिश की. लेकिन इसके बावजूद भी शिक्षकों का विरोध जारी रहा. उन्होंने विरोध में काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे.
शिक्षकों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे
एनडीए प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर नीतीश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. इन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की है. इन पर मुंबई के तिलक नगर थाने में गैर इरादतन दुर्घटना में मृत्यु का मुकदमा दर्ज है.