Advertisement

प्रचार के अंतिम दिन नीतीश कुमार ने चला इमोशनल दांव, रिजल्ट बताएंगे कितना हुआ असर

बिहार विधानसभा चुनावों में तीसरे चरण की सीटों के लिए होने वाले चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन नीतीश कुमार ने भावुक होकर अपने सियासी तरकश का अंतिम तीर छोड़ दिया. पूर्णिया के धमदामा में उन्होंने जनता के सामने ऐलान कर दिया कि ये उनका आखिरी चुनाव है.

नीतीश कुमार ने खेला इमोशनल कार्ड (फाइल फोटो) नीतीश कुमार ने खेला इमोशनल कार्ड (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST
  • नीतीश कुमार ने चुनाव में खेला इमोशनल कार्ड
  • विधानसभा चुनाव को बताया अपना अंतिम चुनाव
  • पूर्णिया की एक जनसभा में नीतीश ने किया ऐलान

बिहार विधानसभा चुनावों में तीसरे चरण की सीटों के लिए होने वाले चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन नीतीश कुमार ने भावुक होकर अपने सियासी तरकश का अंतिम तीर छोड़ दिया. पूर्णिया के धमदामा में उन्होंने जनता के सामने ऐलान कर दिया कि ये उनका आखिरी चुनाव है. यानी नीतीश कुमार ने इशारा कर दिया है कि अब उन्होंने सक्रिय राजनीति से अलग होने का मन बना लिया है.

Advertisement

पूर्णिया में गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा था कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है. और परसों चुनाव है. यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला. नीतीश कुमार ने ऐसा बयान देकर भले ही इमोशनल कार्ड खेला हो, मगर इस बयान पर उनके विपक्षी काफी चुटकी भी ले रहे हैं.

कांग्रेस ने कहा है कि हम तो पहले से कह रहे हैं कि नीतीश कुमार टायर्ड हैं, उन्हें रिटायर होना चाहिए. आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी नीतीश कुमार को राजनीति छोड़कर आराम करने की सलाह दे डाली है.

बता दें कि नीतीश कुमार 15 साल से लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं और अब एक बार फिर वे बीजेपी के सहयोग से सत्ता के सिंहासन पर बैठना चाहते हैं, मगर इस बार का विधानसभा चुनाव नीतीश की पेशानी पर बल ला रहा है. यही वजह है कि आम तौर पर शांत रहने वाले नीतीश कुमार इस बार के चुनाव में कई जगह आपा खोते भी नजर आए.

Advertisement

जनसभाओं में नीतीश की नाराजगी बताने लगी थी कि बिहार में अबकी बार उनकी चुनौती पहले से कहीं ज्यादा गंभीर है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को रोजगार के मसले पर शुरुआती दौर से ही घेरना शुरू कर दिया था. तेजस्वी अपनी हर रैली में नीतीश को थका हुआ बता रहे थे.

देखें: आजतक LIVE TV

तेजस्वी यादव ने नीतीश के इस ऐलान पर कहा कि हम यह लंबे समय से कह रहे हैं कि नीतीश कुमार जी पुराने पड़ गए हैं और वे बिहार को मैनेज नहीं कर पा रहे हैं. अब चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उन्होंने ऐलान किया है कि वह राजनीति से संन्यास ले रहे हैं, शायद वह जमीनी हकीकत को समझ गए हैं.

इस बार चुनावों में नीतीश की राह सिर्फ तेजस्वी ने ही नहीं बल्कि एलजेपी ने भी मुश्किल की है. चिराग पासवान ने अंतिम दिन तक नीतीश को ही निशाने पर रखा. चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा, 'साहब ने कहा है कि यह उनका आख़िरी चुनाव है. इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया कि अगली बार हिसाब देने आएंगे नहीं. अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आएंगे. अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे ना जेडीयू. फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग?'

Advertisement

नीतीश कुमार इस बार के चुनावी रण में विपक्ष की चुनौती भांप चुके हैं शायद यही वजह है कि उन्होंने अंतिम क्षणों में ऐसा इमोशनल कार्ड खेला है. 7 नवंबर को बिहार चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण भी खत्म हो जाएगा. 10 नवंबर नतीजों का दिन है. जब ये साफ हो जाएगा कि नीतीश एक और बार सत्ता संभालते हैं या फिर जनता कुछ नया आदेश सुनाती है. इसके साथ ही ये भी तय हो जाएगा कि नीतीश का आखिरी दांव कितना कारगर रहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement