Advertisement

गोपालगंज की रैली में बोले नीतीश- नौकरी के लिए पैसा क्या जेल से आएगा?

कोरोन महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहा है. प्रचार अपने चरम पर है. पहले चरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर दिन कई-कई रैलियां कर रहे हैं. आज मुख्यमंत्री की रैलियां गोपालगंज, सिवान और जहानाबाद में हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार- PTI बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार- PTI
aajtak.in
  • पटना,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की आज पांच रैलियां
  • चार जिलों में नीतीश कुमार की पांच रैलियां
  • सिवान, गोपालगंज, जहानाबाद और पटना में रैली

कोरोन महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहा है. प्रचार अपने चरम पर है. पहले चरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर दिन कई-कई रैलियां कर रहे हैं. आज मुख्यमंत्री की चार जिलों गोपालगंज, सिवान, पटना और जहानाबाद में पांच रैलियां हैं.

रैली को संबोधित करने के लिए नीतीश कुमार सबसे पहले गोपालगंज जिले के भोरे विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. इस सीट से पिछले चुनाव कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार को जीत मिली थी. नीतीश कुमार ने यहां एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट की अपील की.

Advertisement

नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है, पहले बिहार में अपराध का बोलबाला था, लेकिन अब बिहार का स्थान काफी नीचे आ गया है. कोरोना से लड़ाई में भी हमने काम किया है. जबकि पहले कुछ लोग सिर्फ वोट लेते रहते थे, काम नहीं करते थे.

नौकरी के वादे पर पलटवार

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार वादा कर रहे हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो उनका पहला हस्ताक्षर 10 लाख नौकरी के लिए होगा जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. नीतीश कुमार ने तेजस्वी के इस वादे पर पलटवार करते हुए कहा कि इतनी नौकरी देने के लिए पैसे कहां से लाओगे, क्या उस पैसे से दोगे जिसके लिए जेल गए, जेल से आएगा पैसा और नकली नोट से नौकरी दोगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement