Advertisement

Muzaffarpur: बिहार चुनाव में मूर्तिकार बना रहे पीएम मोदी की प्रतिमा, बढ़ी डिमांड

कोरोना काल मे दुर्गापूजा धूमधाम से नहीं मनाने की सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के कारण दुर्गा जी कि प्रतिमा नहीं बिकने से संकट में पड़े नगर के मूर्तिकारों को बैठे बिठाए पीएम मोदी की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर बेचने का रोजगार मिल गया है, वहीं पीएम मोदी के दीवाने उनकी मिट्टी की बनी तरह तरह की प्रतिमा खरीद कर घर ले जा रहे हैं.

मूर्तिकार ने बनाई पीएम मोदी की प्रतिमा (फोटो आजतक) मूर्तिकार ने बनाई पीएम मोदी की प्रतिमा (फोटो आजतक)
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 10 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST
  • दुर्गा जी कि प्रतिमा नहीं बिकने से संकट पड़े मूर्तिकार
  • मूर्तिकार ने बनाई पीएम मोदी की प्रतिमा
  • 500 से 800 रुपये में बिक रही है मोदी की प्रतिमा

कोरोना काल में दुर्गा पूजा हर साल की तरह इस बार नहीं मनाई जाएगी. सरकार की गाइडलाइन के चलते इस बार मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने वाले कलाकार मायूस हैं. हालांकि इस मायूसी में भी उन्होंने एक नई तरकीब निकाल ली है. बिहार में कलाकार इस बार पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिमा बना रहे हैं. उनकी प्रतिमा की खूब मांग भी है. लोग इसे पसंद कर रहे. 

Advertisement

कोरोना काल मे दुर्गापूजा धूमधाम से नहीं मनाने की सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के कारण दुर्गा जी कि प्रतिमा नहीं बिकने से मूर्तिकार संकट में हैं. लेकिन अब नगर के मूर्तिकारों ने पीएम मोदी की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर बेचना शुरू कर दिया है. वहीं पीएम मोदी के दीवाने उनकी मिट्टी की बनी तरह-तरह की प्रतिमा खरीद कर घर ले जा रहे हैं. 

मूर्तिकार जयप्रकाश ने बनाई पीएम मोदी की प्रतिमा

बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी मौसम में पीएम मोदी की प्रतिमा का डिमांड बढ़ गई है. मुजफ्फरपुर के मूर्तिकार जयप्रकाश पीएम मोदी की हूबहू प्रतिमा बना रहे है. दूर-दूर से लोग प्रतिमा खरीदने पहुंच रहे हैं. न केवल मुजफ्फरपुर, बल्कि वैशाली, मिथिलांचल और भोजपुरी भाषी क्षेत्र छपड़ा, सिवान के अलावा पटना, गोरखपुर और बनारस तक के लोग पीएम मोदी की मिट्टी की बनी प्रतिमा, मूर्तिनुमा गुल्लक, छोटी प्रतिमा, खिलौने जैसी प्रतिमा खरीदने मुजफ्फरपुर आ रहे हैं.

Advertisement

एक साल पहले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का जो क्रेज दिखाई दिया था, बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी का क्रेज पहले से कहीं अधिक उनके दीवानों के सर चढ़कर बोल रहा है.

मूर्तिकार ने बनाई पीएम मोदी की प्रतिमा (फोटो आजतक)

500 से लेकर 800 रुपये तक बिक रही हैं पीएम मोदी की प्रतिमा 

नगर के आमगोला के मूर्तिकार जयप्रकाश का कहना है कि पीएम मोदी की विभिन्न प्रकार की मूर्तियां 500 से 800 रुपए में बिक रही है. पहले तो वह अपने अनुसार ही पीएम मोदी की प्रतिमा बनाई थी, परन्तु अब जैसे-जैसे पीएम मोदी की प्रतिमा की मांग बढ़ रही है, वैसे-वैसे तरह तरह की प्रतिमा बनाने का ऑर्डर भी मिल रहा है. 

पीएम मोदी का भाषण सुनने से मिली प्रेरणा 

जयप्रकाश का कहना है कि पीएम मोदी के भाषण सुनने से प्रेरणा मिलती थी. मेरा उद्देश्य हो गया कि पीएम मोदी की प्रतिमा घर-घर तक पहुचे. शुरू में थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन अब हूबहू प्रतिमा को तैयार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement