Advertisement

PM मोदी बोले- कांग्रेस को झूठे वादों की जनता ने दी सजा, आज 100 सांसद भी नहीं

बिहार में दूसरे चरण का मतदान जारी है तो वहीं तीसरे चरण के लिए प्रचार भी चल रहा है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में दो चुनावी सभा हैं, सबसे पहले पीएम मोदी ने अररिया में रैली को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • बिहार में दूसरे चरण के लिए जारी है मतदान
  • बिहार में आज पीएम मोदी की दो सभाएं
  • बिहार में फिर बनेगी NDA सरकार: पीएम मोदी

बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इसी बीच तीसरे चरण के लिए भी मतदान किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में मंगलवार को कुल दो सभाएं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहले अररिया के फारबिसगंज में सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने यहां कहा कि बिहार के लोगों ने 'डबल युवराजों' को नकार दिया है और फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है.  

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपनी सभा में कहा कि बिहार में आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है, इस बार बंपर वोटिंग हो रही है. आज बिहार के लोगों ने देश ही नहीं पूरे विश्व को संदेश दिया है. जब कोरोना की वजह से दुनिया में हड़कंप मचा है लेकिन बिहार के लोग उत्साह के साथ वोटिंग कर रहे हैं, ऐसे में लोगों को विचार करना चाहिए. पीएम मोदी ने चुनाव आयोग को ऐसी परिस्थिति में चुनाव कराने पर बधाई दी. 

'डबल युवराजों' पर पीएम मोदी का वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद एक बात साफ है बिहार की जनता ने डंके की चोट पर संदेश दे दिया है, बिहार में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. बिहार के लोगों ने जंगलराज और डबल युवराज को सिरे से नकार दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि आज एनडीए के विरोध में जो खड़े हैं वो इतना कुछ खाने के बाद फिर बिहार को लालच की नजरों से देख रहे हैं. बिहार के लोगों को पता है कि कौन राज्य का विकास करेगा और कौन परिवार का विकास करेगा. 

Advertisement

कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर देश को सपना दिखाया था, कांग्रेस वाले पहले बोलते थे गरीबी हटाएंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, OROP लागू करेंगे. कांग्रेस ने बातें बहुत की, लेकिन एक भी काम नहीं किया. आज कांग्रेस की हालत ऐसी है कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों को मिला दें तो कांग्रेस के पास सौ सांसद भी नहीं है. कई राज्यों में तो कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. यूपी-बिहार में कांग्रेस चौथे-पांचवे नंबर पर है और किसी का कुर्ता पकड़कर बचने की कोशिश में है. 

 

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ गरीब-गरीब नाम की माला जपते हैं और अपना महल बनाते हैं. कुछ लोग सिर्फ अपने कुनबे के लिए करते हैं. पीएम ने कहा कि ये लोग आपका दर्द नहीं समझ सकते हैं. पीएम ने कहा कि दशकों पहले कोसी पर जब पुल टूटा तो फिर बन नहीं पाया था, लेकिन हमारी सरकार ने इसे पूरा किया. पीएम मोदी ने कहा कि पहले बिहार को पहचान अलग तरीकों से थी, यहां राज करने वालों ने बिहार का बुरा हाल किया था. 


'बिहार में घोटाला हार रहा है'
पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार में परिवारवाद हार रहा है, रंगबाजी-रंगदारी हार रही है और विकास जीत रहा है. आज बिहार में अहंकार-घोटाला हार रहा है और परिश्रम जीत रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार वो दिन भूल नहीं सकता, जब चुनाव को मजाक बनाकर रख दिया गया था. इनके लिए चुनाव का मतलब हिंसा, हत्याएं और बूथ कैप्चरिंग था. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि तब मत छीन लिया जाता था और वोटों की लूट होती थी. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में महिलाएं में आज मोदी के साथ चलने को तैयार है. अगर बिहार में पहले जैसे हालात होते तो गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बन नहीं पाता. पीएम मोदी बोले कि पिछले एक दशक में नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार विकास की ओर आगे बढ़ा है, आने वाला दशक बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने का वक्त है. पिछले दशक में बिहार के हर घर में बिजली पहुंची, अब ये दशक बिहार को 24 घंटे जगमगाने का है. 

पीएम मोदी ने किया पक्के घर का वादा
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दशक में हर घर गैस सिलेंडर पहुंचा, ये दशक पाइप से गैस पहुंचाने का है. पिछले दशक में गरीब को शौचालय मिला, अब पक्की छत देने का दशक है. बिहार को फिर डबल इंजन की ताकत मिलेगी तो यहां का विकास पहले से भी तेज गति से होगा. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में आज बिना किसी भेदभाव के लोगों को विकास का लाभ मिल रहा है, सरकार की ओर से गैस सिलेंडर, शौचालय, आयुष्मान भारत जैसी मदद गरीबों को दी गई है. 

अररिया की सभा में पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग समाज को बांटकर सत्ता हथियाना चाहते हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में लाखों लोगों को पक्का घर मिल रहा है, कुछ लोगों का घर अभी बन रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को परेशानी है कि मोदी चुनाव क्यों जीतता है. पीएम ने कहा कि मोदी माताओं-बहनों की सेवा कर रहा है, इसलिए उसे स्नेह मिलता है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV



बिहार में तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को कुल 78 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान हो चुका है. जबकि मंगलवार को तीसरे चरण के लिए कुल 94 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement