Advertisement

PM ने किया बुजुर्ग महिला के वायरल वीडियो का जिक्र- 'मोदी के वोट ना देब, त तोहरा के देब'

पीएम ने कहा कि पहले चरण के मतदान से साफ नजर आ रहा है कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है. बीजेपी के लिए, एनडीए के लिए आपका ये प्रेम कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है, रात को उन्हें नींद नहीं आ रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • छपरा ,
  • 01 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • प्रधानमंत्री मोदी ने छपरा में की रैली
  • महागठबंधन पर जमकर साधा निशाना
  • NDA की सरकार दोबारा बन रही हैःPM

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में रैली की. इस दौरान पीएम मोदी ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने एक बुजुर्ग महिला के वायरल वीडियो का जिक्र किया. इस वीडियो में बुर्जुग महिला ने कहा था कि  'मोदी के वोट ना देब, त तोहरा के देब.'

पीएम मोदी ने इस वीडियो के बारे में बताया कि वो महिला शायद जो अखबार या टीवी भी नहीं देखती होगी उनसे जब पूछा कि मोदी को वोट क्यों देना है, तो उन्होंने जवाब दिया कि हमको बिजली, नल, राशन मिला. पीएम ने कहा कि उस महिला ने बिना लाग लपेट के कहा कि मोदी हमारा के नल देहलन, लाइन देहलन, बिजली देहलन, मोदी हमरा के कोटा देहलन, राशन देहलन, पेंसिल देहलन. मोदी हमरा के गैस देहलन. उनका क्यों वोट न देबे, का तौहर के देब.

Advertisement

वहीं, इसके अलावा पीएम ने कहा कि पहले चरण के मतदान से साफ नजर आ रहा है कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है. बीजेपी के लिए, एनडीए के लिए आपका ये प्रेम कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है, रात को उन्हें नींद नहीं आ रही है. उनकी हताशा-निराशा, बौखलाहट, गुस्सा, अब बिहार की जनता बराबर देख रही है. चेहरे से हंसी गायब हो गई है.

देखें: आजतक LIVE TV

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बिहार के सामने डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं. उनमें से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं. पीएम ने कहा कि डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. 

Advertisement

दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है

पीएम ने कहा कि कोरोना के काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे. अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement