Advertisement

PM मोदी की रैलियों के लिए BJP की डिजिटल तैयारी, 2 करोड़ लोगों को जोड़ने की कोशिश

प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बीजेपी ने पीएम की सभी रैलियों के लिए एक खास प्लान बनाया है. पीएम मोदी की सासाराम में होने वाली रैली में लगभग 20 विधानसभा सीटें कवर होंगी. लेकिन उनके साथ मंच पर ज्यादा से ज्यादा 5 उम्मीदवार मौजूद रहेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी की आज बिहार में चुनाव रैली (फाइल-पीटीआई) पीएम नरेंद्र मोदी की आज बिहार में चुनाव रैली (फाइल-पीटीआई)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • पीएम मोदी आज अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे
  • मोदी बिहार में आज 3 जगह जनसभा को संबोधित करेंगे
  • कोरोना की वजह से पीएम के साथ मंच पर 5 उम्मीदवार होंगे

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूरे बिहार चुनाव प्रचार को डिजिटल और वर्चुअल माध्यमों से जोड़कर एक नया स्वरूप दे दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार से बिहार में चुनावी रैलियों का अपना आगाज सासाराम से करने जा रहे हैं. कोरोना संकट को देखते हुए बीजेपी ने इसके लिए खास तरीके से तैयारी की है.

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बीजेपी ने पीएम की सभी रैलियों के लिए एक खास प्लान बनाया है. पीएम मोदी की सासाराम में होने वाली रैली में लगभग 20 विधानसभा सीटें कवर होंगी. लेकिन उनके साथ मंच पर ज्यादा से ज्यादा 5 उम्मीदवार ही मौजूद रहेंगे. शेष बचे 15 उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन पर जनता के साथ पीएम मोदी के भाषण को सुनेंगे. साथ ही 20 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग हर बूथ पर एलईडी के जरिए पीएम मोदी के चुनावी भाषण को देखा और सुना जा सकता है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बड़ी बात यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के भाषण सिर्फ बीजेपी के उम्मीदवार अपनी विधानसभा में नहीं सुनेंगे बल्कि जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के उम्मीदवार भी पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण को सुनेंगे. 

इतना ही नहीं बीजेपी आईटी सेल ने पीएम मोदी की रैली के भाषण को लगभग 500 डिजिटल प्लेटफॉर्म पर LIVE कराने की व्यवस्था की है, जिससे करीब दो करोड़ लोग देशभर में पीएम मोदी के बिहार चुनाव के भाषण का सीधा प्रसारण देख और सुन सकें. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इन रैलियों का LED के जरिए लाखों लोग सीधा प्रसारण देख सकें, इसके लिए जेडीयू और बीजेपी के बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की समन्वय बैठकें की जा रही हैं.

सत्या और हरीश को जिम्मेदारी

पीएम मोदी की आज 23 अक्टूबर को सासाराम, गया और भागलपुर में होने वाली रैली और 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में होने वाली रैली की बैठकों का इंचार्ज राष्ट्रीय सचिव सत्या कुमार को बनाया गया है जबकि 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ़्फरपुर और पटना तथा 3 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और फारबिसगंज में होने वाली रैली का इंचार्ज राष्ट्रीय सचिव हरीश दिवेदी को बनाया गया है.

Advertisement

सत्या कुमार और हरीश दिवेदी दोनों मंडल स्तर पर जेडीयू के नेताओं के साथ मिलकर बीजेपी और जेडीयू के बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से समन्वय बैठक कर रहे हैं ताकि चुनावी रैलियों के साथ एलईडी पर बूथ स्तर पर आम जनता पीएम मोदी की रैली का सीधा प्रसारण ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में देख सके. इसके अलावा बीजेपी और जेडीयू के बीच चुनावी सभाओं और समन्वय बैठकों का कॉऑर्डिनेशन का काम बिहार बीजेपी के महासचिव देवेश कुमार देख रहे हैं. 

सोशल मीडिया, हाई-टेक चुनाव प्रचार के मामले में बीजेपी दूसरी राजनीतिक पार्टियों से आगे है. कोरोना काल के इस संकट के समय में डिजिटल, सोशल मीडिया और हाई-टेक चुनावी प्रचार ही बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement