पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारों के वक्त में लोकल ही सामान खरीदें. पीएम मोदी ने इस दौरान भागलपुर की सिल्की साड़ी, मंजूसा पेंटिंग और अन्य उत्पादों का जिक्र किया और कहा इनका समर्थन करें. पीएम बोले कि मिट्टी के बर्तन, दीये और खिलौने जरूर खरीदें. अगर हम मिलकर कोशिश करेंगे तो बिहार आत्मनिर्भर बनेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष आजकल MSP को लेकर अफवाह फैला रहा है, लेकिन हमारी सरकार ने ही बार-बार एमएसपी को बढ़ाया है. हमारी सरकार ने सरकारी खरीद को बढ़ाया, पिछली सरकार और नीतीश जी की सरकार में धान की खरीद में चार गुना और गेहूं की खरीद में पांच गुना अंतर है. जब इनकी सरकार थी तो एमएसपी पर फैसला क्यों नहीं लिया. पीएम ने इस दौरान स्वामित्व योजना का जिक्र किया और कहा कि अब ग्रामीणों को उनकी जमीन का प्रॉपर्टी कार्ड मिलेगा, जिससे लोगों की चिंता दूर होगी.
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देना काफी जरूरी है, इसलिए सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज घोषित किया गया था. पिछले सालों में बिहार में साढ़े तीन हजार किमी. के राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए हैं. बिहार में गंगा के ऊपर डेढ़ दर्जन पुल या तो बन गए या बन रहे हैं. पीएम ने कहा कि बिहार के कई शहर गंगा के किनारे बसे हैं, अब वाटर वे को बिहार में भी शुरू किया जाएगा. भागलपुर में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों से जुड़े कानून में बदलाव किया है. अब बिहार के छोटे शहरों में कोल्ड स्टोरेज का विस्तार किया जाना है, जिससे आम, मक्का और लीची की पैदावार करने वाले किसानों को मदद मिलेगी.
पीएम मोदी ने भागलपुर की जनसभा में कहा कि बिहार विकास का हकदार है, ऐसे लोग जिन्होंने अपने परिवार का विकास किया वो दोबारा बिहार पर राज नहीं कर सकते हैं. राजद पर पीएम मोदी ने कहा कि वो लोग सरकारी नौकरी देने को रिश्वत का जरिया मानते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जिन्हें शिक्षा का महत्व नहीं पता, वो राज्य का भविष्य कैसे संवारेंगे. बिहार में पहले की सरकारों ने आदिवासियों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया और झूठे वादे किए. हमारी सरकार आदिवासियों के घर और रोजगार पर ध्यान दे रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर की चुनावी सभा में कहा कि विपक्षी पार्टियां अनुच्छेद 370 से लेकर राम मंदिर और सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करने में जुटे हैं. ये लोग सिर्फ सत्ता सुख के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता ठान चुकी है कि फिर एनडीए की सरकार बनकर रहेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सभा में कहा कि एनडीए सरकार बोधगया में एयरपोर्ट बनवा रही है, इससे टूरिज्म बढ़ेगा. पीएम ने अपील करते हुए कहा कि नीतीश जी की अगुवाई में बिहार विकास की ओर आगे बढ़ा है, ऐसे में इस बार फिर एनडीए की सरकार बनना जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि आपका वोट इसलिए जरूरी है कि ताकि बिहार फिर से बीमार ना पड़ जाए, सतर्कता इसलिए जरूरी है ताकि आप और आपका परिवार बीमार ना पड़ जाए.
पीएम मोदी ने कहा कि अबकी सरकार शासक नहीं बल्कि सेवक के रूप में काम कर रही है. पीएम ने कहा कि अब बेईमानी करने वालों को सौ बार सोचना पड़ता है, इसी से ही लोगों को दिक्कत हो रही है. विपक्ष आज हर सुधार का विरोध कर रहे हैं, कुछ दिन पहले भारत सरकार ने गांवों के लिए नई योजना शुरू की. पीएम ने कहा कि अब प्रॉपर्टी कार्ड मिलेंगे तो किसी के घर पर कब्जा नहीं होगा, बिहार में चुनाव के बाद इसे लागू किया जाएगा. पीएम ने कहा कि अब बिहार ने सुधार की रफ्तार पकड़ ली है, इसके बाद अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि अब बिहार में पिछड़े हुए जिलों को चिन्हित कर उनमें विकास को तेज किया जा रहा है. अब बिहार को ललचाए हुए लोगों से सतर्क रहना है. महागठबंधन की रग-रग से बिहार का नागरिक वाकिफ है, ये लोग नक्सलियों को खुली छूट देते रहे, देश में तोड़ने और बांटने की वकालत करने वालों पर जब एक्शन लिया गया तो ये लोग उनके साथ खड़े होते हैं. इनका मॉडल बिहार को बीमार और लाचार बनाने का रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के बीच ये दुनिया का पहला बड़ा चुनाव है, इस दशक में बिहार का पहला चुनाव है. 90 के दशक में अराजकता के दलदल में धकेल दिया गया था, यहां कई साथी हैं जो पहली बार वोट डाल रहे हैं उन्हें उस वक्त का अंदाजा नहीं है. आज नया बिहार बनता देख रहे हैं, पहले इसकी कल्पना नहीं की जाती थी. उस दौर में लोग गाड़ी नहीं खरीदते थे, ताकि उस राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को कमाई का पता ना चल जाए. आज के बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया में रैली शुरू हो गई है, पीएम के साथ जीतन राम मांझी भी मंच पर मौजूद हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सासाराम की रैली अब खत्म हो गई है. इसके बाद पीएम मोदी की दूसरी रैली गया में होगी.
पीएम मोदी ने कहा कि जब उनको सत्ता से बेदखल किया गया तो ये लोग बौखला गए. राजद ने दस साल तक यूपीए सरकार का हिस्सा रहते हुए बिहार के लोगों पर गुस्सा निकाला. राजद ने नीतीश जी के दस साल बेकार कर दिए, बाद में जब 18 महीने की सरकार बनी तो परिवार ने क्या-क्या खेल किया सबको पता है. जब नीतीश जी इस खेल को समझ गए तो उन्होंने सत्ता छोड़ने का फैसला लेना पड़ा, बिहार के भविष्य के लिए हम फिर नीतीश जी के साथ आए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे पीएम बनने के बाद बिहार और दिल्ली सरकार ने तीन साल तक मिलकर काम किया है, अब हमारी सरकार आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण में जुटे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया, लेकिन अब ये लोग इसे पलटना चाहते हैं. विपक्ष कह रहा है कि सत्ता में आने पर फिर से अनुच्छेद 370 को लागू कर देंगे. पीएम ने कहा कि ये लोग किसी की भी मदद ले लें, लेकिन देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा.
पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा कि जो लोग सरकारी नौकरी में रिश्वत खाते थे, वो फिर बिहार को ललचाई हुई नजरों से देख रहे हैं. बिहार के नौजवानों को याद रखना है कि राज्य को मुश्किलों में डालने वाले कौन थे. पीएम बोले कि पहले यहां राशन लूट लिया जाता था, लेकिन अब हमारी सरकार गरीबों को मुफ्त में राशन दे रही है. पीएम ने कहा कि आज देश आगे बढ़ रहा है, लेकिन ये लोग विकास में रोड़ा बन रहे हैं. जब देश ने किसानों के हक में फैसला लिया, तो ये लोग बिचौलियों को बचाने में लगे हैं. पीएम ने कहा कि इनके लिए देशहित नहीं, दलालों का हित अधिक महत्वपूर्ण है.
पीएम ने कहा कि अगर बिहार में तेजी से काम ना हुआ होता तो काफी लोगों की जान चली जाती. अमीर से अमीर देश इससे नहीं बच पाए हैं. बिहार के लोग कभी कन्फ्यूज़ नहीं होते हैं, फिर एक बार एनडीए सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैलाने में लग जाते हैं और अचानक नई शक्ति को बढ़ाते हैं लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ता. बिहार का मतदाता भ्रम फैलाने वालों को खुद ही नाकाम कर रहा है. पीएम मोदी बोले कि जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने को उन्हें आसपास भी नहीं भटकने देंगे. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के सपूत गलवान घाटी में शहीद हो गए, लेकिन भारत माता का सिर नहीं झुकने दिया. ऐसा ही पुलवामा के हमले में हुआ था. पीएम मोदी ने कहा कि लालटेन का जमाना गया और बिहार में बिजली की खपत तीन गुना बढ़ गई है. पहले बिहार में सूरज ढलने का मतलब होता था, सबकुछ बंद हो जाना. आज बिजली है.. रोशनी है.. और ऐसा माहौल है जिसमें बिहार का नागरिक आराम से रह सकता है. पहले यहां बिहार में सरकार चलाने वालों के सामने हत्या, डकैती होती थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम रैली में अपना संबोधन भोजपुरी भाषा में शुरू किया. पीएम ने सबसे पहले रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि दी. बिहार के लोग कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहे हैं, नीतीश जी की अगुवाई में बिहार आगे बढ़ रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सासाराम पहुंच गए हैं. यहां रैली में सबसे पहले नीतीश कुमार ने संबोधन दिया. नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी गई, बिहार में केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया. केंद्र के सहयोग से दूसरे राज्य में फंसे लोगों को बिहार वापस लाया गया. नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र की ओर से राशन, सिलेंडर, शौचालय की सुविधाओं को दिया गया. नीतीश कुमार बोले कि बिहार सरकार ने कोरोना के दौर में दस हजार करोड़ से अधिक खर्च किया है, बाहर से आए लोगों को आर्थिक मदद दी गई है. नीतीश बोले कि पहले 15 साल यहां क्या हाल रहा, हमारी सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोले और अब केंद्र ने भी काफी सहयोग किया है. बिहार में अपराध का आंकड़ा कम कर दिया है, कानून व्यवस्था तेजी से सुधर रही है. राजद पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो बिहार का बजट 24 हजार करोड़ का था, अब दो लाख करोड़ से अधिक का बजट हो गया है. अब हर गांव में सोलर लाइट लगाई जाएगी, हर खेत तक पानी और नई तकनीक से खेती को बढ़ावा देंगे.
बिहार के चुनावी रण में आज पीएम मोदी तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. रैली से पहले लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पीएम मोदी का बिहार में स्वागत किया. इसके साथ ही चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पहली रैली संबोधित करने से पहले ट्वीट किया है. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है.’ कोरोना हो या बेरोज़गारी, झूठे आँकड़ों से पूरा देश परेशान है. आज बिहार में आपके बीच रहूंगा. आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं.
तेजस्वी यादव –
मेला मैदान, गया
चकंद बाली, गया
हिसुआ, नवादा
इंटर स्कूल, नवादा
हिल्सा, नालंद
बसपा प्रमुख मायावती –
कैमूर
महागठबंधन के लिए आज से कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रचार करेंगे. राहुल की बिहार चुनाव में पहली एक्चुअल रैली होनी है. शुक्रवार को राहुल राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ साझा रैली करेंगे. पहली रैली नवादा में सुबह 11 बजे के करीब और दूसरी रैली भागलपुर में दो बजे के करीब होनी है. तेजस्वी यादव की रैलियों में जिस तरह की भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में यहां राहुल गांधी किस तरह विरोधियों को घेरते हैं, उसपर भी नज़र रहेगी.
सासाराम: सुबह 10.30 बजे
गया: दोपहर 12.15 बजे
भागलपुर: दोपहर 02.40 बजे
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का प्रचार आखिरी फेज़ में चल रहा है और अब यहां चुनावी सरगर्मी बढ़ने जा रही है. क्योंकि खुद पीएम मोदी मैदान में उतर चुके हैं. पीएम मोदी शुक्रवार को सासाराम, गया और भागलपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ एनडीए के सीएम कैंडिडेट और मौजूदा सीएम नीतीश कुमार उपस्थित रहेंगे.