Advertisement

भागलपुर में कृषि कानून को लेकर विपक्ष पर बरसे मोदी, पूछा- MSP पर क्यों नहीं लिया था फैसला?

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 अक्टूबर 2020, 3:16 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में तीन रैलियों को संबोधित किया. सासाराम, गया और भागलपुर में पीएम ने रैलियां की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी के निशाने पर इस दौरान लालू परिवार रहा. पीएम ने साथ ही यूपीए सरकार पर बिहार की विकास गति रोकने का आरोप लगाया.

हाइलाइट्स

  • बिहार चुनाव के रण में पीएम मोदी
  • सासाराम, गया और भागलपुर में की रैलियां
  • आज के बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म: PM
  • बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय: PM
3:08 PM (4 वर्ष पहले)

अबकी बार लोकल ही खरीदें: PM मोदी

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारों के वक्त में लोकल ही सामान खरीदें. पीएम मोदी ने इस दौरान भागलपुर की सिल्की साड़ी, मंजूसा पेंटिंग और अन्य उत्पादों का जिक्र किया और कहा इनका समर्थन करें. पीएम बोले कि मिट्टी के बर्तन, दीये और खिलौने जरूर खरीदें. अगर हम मिलकर कोशिश करेंगे तो बिहार आत्मनिर्भर बनेगा. 

3:04 PM (4 वर्ष पहले)

MSP पर अफवाह फैला रहा विपक्ष: मोदी

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष आजकल MSP को लेकर अफवाह फैला रहा है, लेकिन हमारी सरकार ने ही बार-बार एमएसपी को बढ़ाया है. हमारी सरकार ने सरकारी खरीद को बढ़ाया, पिछली सरकार और नीतीश जी की सरकार में धान की खरीद में चार गुना और गेहूं की खरीद में पांच गुना अंतर है. जब इनकी सरकार थी तो एमएसपी पर फैसला क्यों नहीं लिया. पीएम ने इस दौरान स्वामित्व योजना का जिक्र किया और कहा कि अब ग्रामीणों को उनकी जमीन का प्रॉपर्टी कार्ड मिलेगा, जिससे लोगों की चिंता दूर होगी. 

2:58 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों पर पीएम मोदी का फोकस

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देना काफी जरूरी है, इसलिए सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज घोषित किया गया था. पिछले सालों में बिहार में साढ़े तीन हजार किमी. के राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए हैं. बिहार में गंगा के ऊपर डेढ़ दर्जन पुल या तो बन गए या बन रहे हैं. पीएम ने कहा कि बिहार के कई शहर गंगा के किनारे बसे हैं, अब वाटर वे को बिहार में भी शुरू किया जाएगा. भागलपुर में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों से जुड़े कानून में बदलाव किया है. अब बिहार के छोटे शहरों में कोल्ड स्टोरेज का विस्तार किया जाना है, जिससे आम, मक्का और लीची की पैदावार करने वाले किसानों को मदद मिलेगी. 

2:53 PM (4 वर्ष पहले)

बिहार विकास का हकदार है: मोदी

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने भागलपुर की जनसभा में कहा कि बिहार विकास का हकदार है, ऐसे लोग जिन्होंने अपने परिवार का विकास किया वो दोबारा बिहार पर राज नहीं कर सकते हैं. राजद पर पीएम मोदी ने कहा कि वो लोग सरकारी नौकरी देने को रिश्वत का जरिया मानते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जिन्हें शिक्षा का महत्व नहीं पता, वो राज्य का भविष्य कैसे संवारेंगे. बिहार में पहले की सरकारों ने आदिवासियों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया और झूठे वादे किए. हमारी सरकार आदिवासियों के घर और रोजगार पर ध्यान दे रही है. 

Advertisement
2:50 PM (4 वर्ष पहले)

भागलपुर में पीएम मोदी की रैली

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर की चुनावी सभा में कहा कि विपक्षी पार्टियां अनुच्छेद 370 से लेकर राम मंदिर और सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करने में जुटे हैं. ये लोग सिर्फ सत्ता सुख के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता ठान चुकी है कि फिर एनडीए की सरकार बनकर रहेगी. 

 

1:22 PM (4 वर्ष पहले)

अब भागलपुर में रैली करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover

 

1:02 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम की अपील- सतर्कता के साथ डालें अपना वोट

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सभा में कहा कि एनडीए सरकार बोधगया में एयरपोर्ट बनवा रही है, इससे टूरिज्म बढ़ेगा. पीएम  ने अपील करते हुए कहा कि नीतीश जी की अगुवाई में बिहार विकास की ओर आगे बढ़ा है, ऐसे में इस बार फिर एनडीए की सरकार बनना जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि आपका वोट इसलिए जरूरी है कि ताकि बिहार फिर से बीमार ना पड़ जाए, सतर्कता इसलिए जरूरी है ताकि आप और आपका परिवार बीमार ना पड़ जाए.
 

12:54 PM (4 वर्ष पहले)

अब बेईमानी करने वालों को सोचना पड़ता है: मोदी

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने कहा कि अबकी सरकार शासक नहीं बल्कि सेवक के रूप में काम कर रही है. पीएम ने कहा कि अब बेईमानी करने वालों को सौ बार सोचना पड़ता है, इसी से ही लोगों को दिक्कत हो रही है. विपक्ष आज हर सुधार का विरोध कर रहे हैं, कुछ दिन पहले भारत सरकार ने गांवों के लिए नई योजना शुरू की. पीएम ने कहा कि अब प्रॉपर्टी कार्ड मिलेंगे तो किसी के घर पर कब्जा नहीं होगा, बिहार में चुनाव के बाद इसे लागू किया जाएगा. पीएम ने कहा कि अब बिहार ने सुधार की रफ्तार पकड़ ली है, इसके बाद अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जाएगा.  

12:50 PM (4 वर्ष पहले)

महागठबंधन पर पीएम मोदी का वार

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने कहा कि अब बिहार में पिछड़े हुए जिलों को चिन्हित कर उनमें विकास को तेज किया जा रहा है. अब बिहार को ललचाए हुए लोगों से सतर्क रहना है. महागठबंधन की रग-रग से बिहार का नागरिक वाकिफ है, ये लोग नक्सलियों को खुली छूट देते रहे, देश में तोड़ने और बांटने की वकालत करने वालों पर जब एक्शन लिया गया तो ये लोग उनके साथ खड़े होते हैं. इनका मॉडल बिहार को बीमार और लाचार बनाने का रहा है. 

Advertisement
12:45 PM (4 वर्ष पहले)

बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के बीच ये दुनिया का पहला बड़ा चुनाव है, इस दशक में बिहार का पहला चुनाव है. 90 के दशक में अराजकता के दलदल में धकेल दिया गया था, यहां कई साथी हैं जो पहली बार वोट डाल रहे हैं उन्हें उस वक्त का अंदाजा नहीं है. आज नया बिहार बनता देख रहे हैं, पहले इसकी कल्पना नहीं की जाती थी. उस दौर में लोग गाड़ी नहीं खरीदते थे, ताकि उस राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को कमाई का पता ना चल जाए. आज के बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है. 

12:39 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया में रैली शुरू हो गई है, पीएम के साथ जीतन राम मांझी भी मंच पर मौजूद हैं. 

 

11:43 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सासाराम की रैली अब खत्म हो गई है. इसके बाद पीएम मोदी की दूसरी रैली गया में होगी. 

 

11:25 AM (4 वर्ष पहले)

लालू परिवार पर पीएम मोदी का हमला

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने कहा कि जब उनको सत्ता से बेदखल किया गया तो ये लोग बौखला गए. राजद ने दस साल तक यूपीए सरकार का हिस्सा रहते हुए बिहार के लोगों पर गुस्सा निकाला. राजद ने नीतीश जी के दस साल बेकार कर दिए, बाद में जब 18 महीने की सरकार बनी तो परिवार ने क्या-क्या खेल किया सबको पता है. जब नीतीश जी इस खेल को समझ गए तो उन्होंने सत्ता छोड़ने का फैसला लेना पड़ा, बिहार के भविष्य के लिए हम फिर नीतीश जी के साथ आए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे पीएम बनने के बाद बिहार और दिल्ली सरकार ने तीन साल तक मिलकर काम किया है, अब हमारी सरकार आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण में जुटे हैं. 

11:19 AM (4 वर्ष पहले)

370 के मसले पर विपक्ष को घेरा

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया, लेकिन अब ये लोग इसे पलटना चाहते हैं. विपक्ष कह रहा है कि सत्ता में आने पर फिर से अनुच्छेद 370 को लागू कर देंगे. पीएम ने कहा कि ये लोग किसी की भी मदद ले लें, लेकिन देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा. 

Advertisement
11:14 AM (4 वर्ष पहले)

किसान बिल पर फिर बोले पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा कि जो लोग सरकारी नौकरी में रिश्वत खाते थे, वो फिर बिहार को ललचाई हुई नजरों से देख रहे हैं. बिहार के नौजवानों को याद रखना है कि राज्य को मुश्किलों में डालने वाले कौन थे. पीएम बोले कि पहले यहां राशन लूट लिया जाता था, लेकिन अब हमारी सरकार गरीबों को मुफ्त में राशन दे रही है. पीएम ने कहा कि आज देश आगे बढ़ रहा है, लेकिन ये लोग विकास में रोड़ा बन रहे हैं. जब देश ने किसानों के हक में फैसला लिया, तो ये लोग बिचौलियों को बचाने में लगे हैं. पीएम ने कहा कि इनके लिए देशहित नहीं, दलालों का हित अधिक महत्वपूर्ण है. 

11:08 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover

पीएम ने कहा कि अगर बिहार में तेजी से काम ना हुआ होता तो काफी लोगों की जान चली जाती. अमीर से अमीर देश इससे नहीं बच पाए हैं. बिहार के लोग कभी कन्फ्यूज़ नहीं होते हैं, फिर एक बार एनडीए सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैलाने में लग जाते हैं और अचानक नई शक्ति को बढ़ाते हैं लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ता. बिहार का मतदाता भ्रम फैलाने वालों को खुद ही नाकाम कर रहा है. पीएम मोदी बोले कि जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने को उन्हें आसपास भी नहीं भटकने देंगे. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के सपूत गलवान घाटी में शहीद हो गए, लेकिन भारत माता का सिर नहीं झुकने दिया. ऐसा ही पुलवामा के हमले में हुआ था. पीएम मोदी ने कहा कि लालटेन का जमाना गया और बिहार में बिजली की खपत तीन गुना बढ़ गई है. पहले बिहार में सूरज ढलने का मतलब होता था, सबकुछ बंद हो जाना. आज बिजली है.. रोशनी है.. और ऐसा माहौल है जिसमें बिहार का नागरिक आराम से रह सकता है. पहले यहां बिहार में सरकार चलाने वालों के सामने हत्या, डकैती होती थी.  

11:03 AM (4 वर्ष पहले)

सासाराम में पीएम मोदी का संबोधन

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम रैली में अपना संबोधन भोजपुरी भाषा में शुरू किया. पीएम ने सबसे पहले रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि दी. बिहार के लोग कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहे हैं, नीतीश जी की अगुवाई में बिहार आगे बढ़ रहा है. 

 

10:50 AM (4 वर्ष पहले)

सासाराम रैली में नीतीश कुमार का संबोधन

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सासाराम पहुंच गए हैं. यहां रैली में सबसे पहले नीतीश कुमार ने संबोधन दिया. नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी गई, बिहार में केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया. केंद्र के सहयोग से दूसरे राज्य में फंसे लोगों को बिहार वापस लाया गया. नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र की ओर से राशन, सिलेंडर, शौचालय की सुविधाओं को दिया गया. नीतीश कुमार बोले कि बिहार सरकार ने कोरोना के दौर में दस हजार करोड़ से अधिक खर्च किया है, बाहर से आए लोगों को आर्थिक मदद दी गई है. नीतीश बोले कि पहले 15 साल यहां क्या हाल रहा, हमारी सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोले और अब केंद्र ने भी काफी सहयोग किया है. बिहार में अपराध का आंकड़ा कम कर दिया है, कानून व्यवस्था तेजी से सुधर रही है. राजद पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो बिहार का बजट 24 हजार करोड़ का था, अब दो लाख करोड़ से अधिक का बजट हो गया है. अब हर गांव में सोलर लाइट लगाई जाएगी, हर खेत तक पानी और नई तकनीक से खेती को बढ़ावा देंगे.

10:16 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी की रैली से पहले चिराग का ट्वीट

Posted by :- Mohit Grover

बिहार के चुनावी रण में आज पीएम मोदी तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. रैली से पहले लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पीएम मोदी का बिहार में स्वागत किया. इसके साथ ही चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है.

Advertisement
10:11 AM (4 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली लाइव देखें...

Posted by :- Mohit Grover

 

9:53 AM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पहली रैली संबोधित करने से पहले ट्वीट किया है. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है.’ कोरोना हो या बेरोज़गारी, झूठे आँकड़ों से पूरा देश परेशान है. आज बिहार में आपके बीच रहूंगा. आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं.

8:32 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
7:30 AM (4 वर्ष पहले)

इनके अलावा किन-किन की रैली...

Posted by :- Mohit Grover

तेजस्वी यादव – 
मेला मैदान, गया
चकंद बाली, गया
हिसुआ, नवादा
इंटर स्कूल, नवादा
हिल्सा, नालंद
बसपा प्रमुख मायावती – 
कैमूर 

Advertisement
7:28 AM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी संभालेंगे प्रचार की कमान

Posted by :- Mohit Grover

महागठबंधन के लिए आज से कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रचार करेंगे. राहुल की बिहार चुनाव में पहली एक्चुअल रैली होनी है. शुक्रवार को राहुल राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ साझा रैली करेंगे. पहली रैली नवादा में सुबह 11 बजे के करीब और दूसरी रैली भागलपुर में दो बजे के करीब होनी है. तेजस्वी यादव की रैलियों में जिस तरह की भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में यहां राहुल गांधी किस तरह विरोधियों को घेरते हैं, उसपर भी नज़र रहेगी. 

7:27 AM (4 वर्ष पहले)

कब कहां पर रैली करेंगे पीएम मोदी?

Posted by :- Mohit Grover

सासाराम: सुबह 10.30 बजे
गया: दोपहर 12.15 बजे
भागलपुर: दोपहर 02.40 बजे

 

7:25 AM (4 वर्ष पहले)

आज बिहार में चुनावी तड़का लगाएंगे मोदी

Posted by :- Mohit Grover

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का प्रचार आखिरी फेज़ में चल रहा है और अब यहां चुनावी सरगर्मी बढ़ने जा रही है. क्योंकि खुद पीएम मोदी मैदान में उतर चुके हैं. पीएम मोदी शुक्रवार को सासाराम, गया और भागलपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ एनडीए के सीएम कैंडिडेट और मौजूदा सीएम नीतीश कुमार उपस्थित रहेंगे.