Advertisement

Kaimur: यूपी-बिहार बॉर्डर से चेकिंग के दौरान मिले तीन बम और डेटोनेटर, आरोपी गिरफ्तार

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर यूपी और बिहार बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती बढ़ गई है. रविवार रात पुलिस और एसएसबी के जवानों द्वारा बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक शख्स को रुकवाया. इसके थैले की तलाशी ली गई, तो उसमें से तीन बम और डेटोनेटर बरामद किया गया.

झोले में रखकर ले जा रहा था तीन बम. झोले में रखकर ले जा रहा था तीन बम.
रंजन कुमार त्रिगुण
  • कैमूर,
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • झोले में रखकर ले जा रहा था तीन बम
  • गिरफ्त में आये आरोपी से पूछताछ

बिहार के कैमूर में पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार चुनाव को लेकर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस ने यूपी सीमा से तीन बम और डेटोनेटर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आये आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. 

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर यूपी और बिहार बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती बढ़ गई है. रविवार रात पुलिस और एसएसबी के जवानों द्वारा बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक शख्स को रुकवाया. इसके थैले की तलाशी ली गई, तो उसमें से तीन बम और डेटोनेटर बरामद किया गया.

Advertisement

आरोपी युवक ने अपना नाम दीपक कुमार बताया है. पुलिस पूछताछ के दौरान उसने बताया कि गांव के कुछ युवकों द्वारा उसे शराब के कारोबार में धकेलने का प्रयास किया जा रहा था. उसने विरोध किया, तो इन युवकों द्वारा दीपक के साथ मारपीट की गई. बस गांव के इन युवकों से दीपक बदला लेना चाहता था.

देखें: आजतक LIVE TV 

यहां से मिले बम
दीपक ने पुलिस को बताया कि वह गांव से चला गया और कैमूर जिला से सटे यूपी के वाराणसी स्थित चंदौसी कोयला मंडी में काम करने लगा. वहीं पर उसे बम मिले. दीपक ने बताया कि वह गांव के उन युवकों से बदला लेने के ​लिए बम लेकर जा रहा था.

वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि  बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार यूपी के बॉर्डर सहित कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश से कैमूर में आने वाले रास्ते पर चांद पुलिस और एसएसबी के जवानों ने चेकिंग के दौरान युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से तीन बम और डेटोनेटर बरामद किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement