Advertisement

Chhapra: दिल्ली से कटिहार के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, टाइम टेबल जारी

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी रेल डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार ट्रेन संख्या 04084/04083 दिल्ली-कटिहार-दिल्ली साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलेगी. ट्रेन संख्या 04084/04083 दिल्ली और कटिहार के बीच चलेगी.

 23 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलेगी ये ट्रेन. 23 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलेगी ये ट्रेन.
आलोक कुमार जायसवाल
  • छपरा,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • 23 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलेगी ये ट्रेन
  • कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन करना होगा
  • दिल्ली से कटिहार के लिए साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू

भारतीय रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इस क्रम में दिल्ली से कटिहार के लिए साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है. पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी रेल डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार ट्रेन संख्या 04084/04083 दिल्ली-कटिहार-दिल्ली साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलेगी.

ट्रेन संख्या 04084/04083 दिल्ली और कटिहार के बीच चलेगी. इसकी शुरुआत 23 अक्टूबर से दिल्ली से होगी. यह साप्ताहिक ट्रेन सिर्फ शुक्रवार को चलेगी, जबकि वापसी में यह शनिवार को चलेगी. इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन करना होगा.

Advertisement

 

ट्रेन नंबर 04084 दिल्ली-कटिहार साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार दिल्ली से रात 11:00 बजे चलेगी. जो गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, हाजीपुर होते हुए दूसरे दिन रात दस बजे कटिहार पहुंचेगी.

इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 04083 कटिहार-दिल्ली साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को रात 11:00 बजे कटिहार से चलेगी जो खगड़िया, बेगूसराय, हाजीपुर, मुरादाबाद होते हुए रात 10:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इन पूजा स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement