Advertisement

भागलपुर में बोले राहुल गांधी- लॉकडाउन लगाते वक्त PM ने बिहार के मजदूरों के बारे में नहीं सोचा

भागलपुर के कहलगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि हम 22 दिन में कोरोना को हरा देंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो- पीटीआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • बिहार में विधानसभा चुनाव
  • राहुल गांधी ने की जनसभा
  • 10 नवंबर को होगी मतगणना

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इससे पहले राजनीतिक दल लगातार चुनावी रैलियां और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों से जुड़ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के भागलपुर में जनसभा की. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन लगाते वक्त पीएम ने बिहार के मजदूरों के बारे में नहीं सोचा.

Advertisement

भागलपुर के कहलगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने कहा था कि हम 22 दिन में कोरोना को हरा देंगे. कैसे? बर्तन बजाकर और मोबाइल फोन की रोशनी से... आपने भी सोचा होगा कि अगर वह कह रहे हैं तो ऐसा करते हैं. अब 6-7 महीने हो गए हैं, कोरोना फैल रहा है और पीएम एक शब्द नहीं बोल रहे हैं.'

देखें: आजतक LIVE TV

लॉकडाउन में मजदूरों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इस पर राहुल गांधी ने कहा, 'बिहार के मजदूर हमारे विकास के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में काम कर रहे थे- चाहे वह मुंबई हो, दिल्ली हो या पंजाब हो. जैसे हमारे जवान लद्दाख में खड़े हैं, बिहार के मजदूर इस देश को अपना खून-पसीना दे रहे हैं.'

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने आपको एक दिन भी नहीं दिया और देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की. उन्होंने एक मिनट के लिए भी नहीं सोचा कि बिहार के मजदूरों को पैसा कैसे मिलेगा? उन्हें भोजन और पीने का पानी कैसे मिलेगा?'

कब होगा मतदान?

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान किया जाएगा. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को किया जाएगा. इसके बाद 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान किया जाएगा. वहीं 7 नवंबर को तीसरे और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement