Advertisement

Katihar: राहुल गांधी बोले- नीतीश और पीएम मोदी को वोट देकर आप लोगों ने गलती की है

बिहार के कटिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को जनसभा को संबोधित किया. मुसापुर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के मैदान में उनका भाषण सुनने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां उन्होंने कोढ़ा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला.

कटिहार में राहुल गांधी के जनसभा को संबंधित किया (फोटो आजतक) कटिहार में राहुल गांधी के जनसभा को संबंधित किया (फोटो आजतक)
बिपुल राहुल
  • कटिहार ,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST
  • पूनम पासवान के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की
  • पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला

बिहार के कटिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को जनसभा को संबोधित किया. मुसापुर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के मैदान में उनका भाषण सुनने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां उन्होंने कोढ़ा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला.

Advertisement

राहुल गांधी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना 

सभा में राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश और मोदी को वोट देकर आप लोगों ने गलती की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और वहां के किसान खुशहाल हैं क्योंकि वहां उनके अनाज का उचित मूल्य मिलता है, सच्चाई छुपती नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश ढीले दिखने लगे हैं. सुस्त हो गए हैं.

राहुल गांधी ने अपने भाषण में ये भी कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनेगी तो आपके लिए मक्के-धान के लिए प्रोसेसिंग फैक्ट्री लगाएंगे और किसानों को फसल की सही कीमत मिलने से बाहर पलायन नहीं करना होगा.

देखें: आजतक LIVE TV

राहुल गांधी ने सभा में कहा कि देश मुश्किल समय से गुजर रहा है, कोरोना काल में पीएम मोदी ने पहले थाली बजवाई फिर मोबाइल फोन के लाइट को जलाया, लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ. दोनों मिलकर कोरोना काल में गरीब को छोड़ कर अमीरों को मदद कर रहे थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement