Advertisement

Sheohar: आरजेडी जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, RLSP से उतरेंगे चुनावी मैदान में

आरजेडी ने शिवहर विधानसभा से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. यहां से लाइन में लगे कई उम्मीदवारों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए पार्टी ने लवली आनंद के बेटे चेतन आनंद को प्रत्याशी बनाया है. वहीं आरजेडी ​के जिला अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देकर आरएलएसपी का दामन थाम लिया है.

RJD ने शिवहर विधानसभा चेतन आनंद को प्रत्याशी बनाया RJD ने शिवहर विधानसभा चेतन आनंद को प्रत्याशी बनाया
केशव आनंद
  • शिवहर,
  • 10 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2020
  • शिवहर से RJD ने चेतन आनंद को दिया टिकट
  • जेएपी ने मोहम्मद वामीक को बनाया प्रत्याशी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में नेताओं के बागी होने का क्रम जारी है. शनिवार को शिवहर से आरजेडी जिलाध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. आरएलएसपी का दामन थामते ही उन्हें उपहार में बेलसंड विधानसभा से टिकट दे दिया गया है. वहीं आरजेडी ने शिवहर से भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. 


शिवहर से आरजेडी ​के जिला अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. धर्मेन्द्र सिंह ने आरएलएसपी का दामन थाम लिया है. इसके बाद आरएलएसपी ने उन्हें बेलसंड विधानसभा से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है. 

Advertisement

चेतन आनंद लड़ेंगे चुनाव 

वहीं आरजेडी ने शिवहर विधानसभा से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. यहां से लाइन में लगे कई उम्मीदवारों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए पार्टी ने लवली आनंद के बेटे चेतन आनंद को प्रत्याशी बनाया है.

 मोहम्मद वामीक बने प्रत्याशी 

बता दें कि शिवहर विधानसभा से आरजेडी की टिकट पाने की दौड़ में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री पंडित रघुनाथ झा के पौत्र नवनीत कुमार झा भी शामिल थे. लेकिन आरजेडी ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुए चेतन आनंद पर भरोसा जताया है. वहीं इस विधानसभा से जेएपी ने मोहम्मद वामीक को प्रत्याशी बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement