Advertisement

तेजस्वी का नीतीश को जवाब- दोहराया वादा, सरकार बनी तो देंगे 10 लाख नौकरियां

तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर से दोहराया है कि उनकी सरकार बनने के बाद वह कैबिनेट की पहली बैठक में ही बिहार के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरियां देंगे. तेजस्वी यादव आज राघोपुर विधानसभा से नामांकन कर रहे हैं. राघोपुर में चुनाव दूसरे चरण में 3 नवंबर को होना है.

RJD leader Tejashwi yadav: तेजस्वी यादव (फोटो-PTI) RJD leader Tejashwi yadav: तेजस्वी यादव (फोटो-PTI)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • तेजस्वी ने किया 10 लाख नौकरियां देने का वादा
  • नीतीश ने तेजस्वी को बताया अनुभवहीन नेता

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आ रहा है. जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन के मुख्यमंत्री दावेदार तेजस्वी यादव के बीच जुबानी तीर चल रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले वादा किया था कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो वह कैबिनेट की पहली बैठक में ही बिहार में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) देंगे.

Advertisement

तेजस्वी यादव के इस बड़े दावे पर नीतीश कुमार ने तेजस्वी को अनुभवहीन नेता करार दे दिया. नीतीश कुमार ने अपनी चुनावी सभा में कहा कि दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं है जहां सरकारी सेवा में ही सबको नौकरी मिलती हो. नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी का दावा पूरी तरीके से हवा हवाई है.

देखें: आजतक LIVE TV

तेजस्वी पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने सवाल पूछते हुए कहा, उन्हें यह बताना चाहिए कि लालू राबड़ी शासनकाल में आखिर बिहार के कितने युवाओं को रोजगार मिला? हालांकि, तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर से दोहराया है कि उनकी सरकार बनने के बाद वह कैबिनेट की पहली बैठक में ही बिहार के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरियां देंगे.

तेजस्वी यादव आज राघोपुर विधानसभा से नामांकन कर रहे हैं. राघोपुर में चुनाव दूसरे चरण में 3 नवंबर को होना है. तेजस्वी यादव के नामांकन में शामिल होने के लिए उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव जी उनके साथ हैं.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने नामांकन से पहले कहा, मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूंगा. हर बिहारवासी को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से बैठने वाला नहीं हूं. इस सौगंध को पूरा करने के क्रम में आज नामांकन करने जा रहा हूं. परिवर्तन के इस शंखनाद में आपके स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद का आकांक्षी हूं.

बता दें कि बिहार में तीन चरणों में विधानसभा के चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 3 नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement