Advertisement

तेजस्वी बोले- युवा अब जोश में ही नहीं होश में भी है, उसे सुनहरा भविष्य चाहिए

पालीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि युवा अब जोश में ही नहीं होश में भी है. युवाओं का यह उत्साह, जुनून, प्यार और समर्थन बताता है कि उसे विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, नौकरी और सुनहरा भविष्य चाहिए.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (पीटीआई) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (पीटीआई)
aajtak.in
  • पटना ,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • पालीगंज में तेजस्वी यादव ने की जनसभा
  • औरंगाबाद में सीएम नीतीश पर बोला हमला
  • RJD नेता तेजप्रताप यादव हसनपुर पहुंचे

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं. इस कड़ी मंगलवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पालीगंज में महागठबंधन के युवा प्रत्याशी संदीप सौरव के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. 

जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि युवा अब जोश में ही नहीं होश में भी हैं. युवाओं का यह उत्साह, जुनून, प्यार और समर्थन बताता है कि उसे विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, नौकरी और सुनहरा भविष्य चाहिए.

Advertisement

क्यों मुझे डिप्टी सीएम बनाया था?

इससे पहले औरंगाबाद में तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला था. आरजेडी नेता ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार 1985 में चुनाव लड़े थे और 1990 में मंत्री बन गए थे तो उनके पास कौन सा अनुभव था. अगर मेरे पास अनुभव नहीं था तो क्यों मुझे डिप्टी सीएम बनाया था. हम तो चैलेंज करते हैं कि बतौर उपमुख्यमंत्री मेरे 18 महीने के कार्यकाल के बारे में बहस कीजिए.

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर मैं अनुभवहीन हूं तो मेरे पीछे पूरे देश की ताकत क्यों लगा रहे हैं. सिर्फ एक छोटे से नौजवान को रोकने के लिए. वहीं, चिराग पासवान के महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि वह एनडीए का हिस्सा हैं और चिराग अभी भी एनडीए के ही साथ हैं.

Advertisement

तेजप्रताप ने हसनपुर में की सभा

मंगलवार को आरेजडी नेता तेजप्रताप यादव हसनपुर पहुंचे थे. इस चुनाव में तेजप्रताप हसनपुर से दावेदारी पेश कर रहे हैं. यहां से उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुशासन ने बिहार में "पोर्टेबल विकास" किया है..! हसनपुर की सड़क को चाहें तो मुट्ठी में दबाइए और घर तक लेकर जाइए!! 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement