Advertisement

पूर्णिया हत्याकांड: तेजस्वी ने खुद के खिलाफ की CBI जांच की मांग, नीतीश से कहा-गिरफ्तार करिए

तेजस्वी यादव ने कहा है कि वे चाहते हैं कि इस मामले में पीड़ित परिवार को तुरंत न्याय मिले और दूध का दूध और पानी का पानी हो. तेजस्वी ने कहा कि वे आग्रह करते हैं कि इस मामले की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की किसी भी एजेंसी अविलंब जांच कराने की अनुशंसा सीएम करें.

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST
  • आरजेडी नेता शक्ति मलिक हत्याकांड मामला
  • तेजस्वी ने खुद के खिलाफ CBI जांच की मांग की
  • FIR में तेजस्वी और तेजप्रताप यादव का भी है नाम

पूर्णिया के आरजेडी नेता शक्ति मलिक की हत्या के मामले में बैकफुट पर आ गए तेजस्वी ने इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. तेजस्वी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर दो टूक कहा है कि सीएम इस मामले में उनके खिलाफ सीबीआई जांच करवाएं और जरूरत पड़े तो उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ करें. 

बता दें कि पूर्णिया के दलित आरजेडी नेता शक्ति मलिक की हत्या के सिलसिले में दर्ज एफआईआर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव का भी नाम है. 

Advertisement

FIR में तेजस्वी का नाम

बता दें कि पिछले रविवार (4 अक्टूबर) को आरजेडी के अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के पूर्व सचिव शक्ति मलिक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक शक्ति की पत्नी खुशबू देवी ने इस मामले में रविवार शाम तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और अनिल कुमार साधु समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. परिजनों का आरोप है कि ये लोग शक्ति को जान से मारने की धमकी देते थे. वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

पीड़ित परिवार को इंसाफ मिले

इस मामले में तेजस्वी यादव ने कहा है कि वे चाहते हैं कि इस मामले में पीड़ित परिवार को तुरंत न्याय मिले और दूध का दूध और पानी का पानी हो. तेजस्वी ने कहा कि वे आग्रह करते हैं कि इस मामले की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की किसी भी एजेंसी अविलंब जांच कराने की अनुशंसा सीएम करें. 

Advertisement

मुझे गिरफ्तार भी कर सकते हैं

तेजस्वी ने कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार चाहते हैं तो वे राज्य का गृह मंत्री होने के नाते नामांकन से पहले उन्हें गिरफ्तार कर सकते हैं और पूछताछ के लिए बुला भी सकते हैं. 

सीबीआई को सौंपें जांच 

तेजस्वी ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि सीएम इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेंगे और मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपने की अनुशंसा करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement