Advertisement

बिहार: RJD ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

राष्ट्रीय जनता दल ने पहले चरण के चुनाव के लिए 42 उम्मीदवारों की सूची आखिरकार जारी कर दी है. पहले चरण के मतदान के लिए के लिए नामांकन का आखिरी दिन कल यानी 8 अक्टूबर है.

RJD नेता तेजस्वी यादव (फोटो-पीटीआई) RJD नेता तेजस्वी यादव (फोटो-पीटीआई)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST
  • आरजेडी की पहली सूची जारी
  • 42 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
  • पहली लिस्ट में 3 मुस्लिम उम्मीदवार

राष्ट्रीय जनता दल ने पहले चरण के चुनाव के लिए 42 उम्मीदवारों की सूची आखिरकार जारी कर दी है. पहले चरण के मतदान के लिए के लिए नामांकन का आखिरी दिन कल यानी 8 अक्टूबर है. राष्ट्रीय जनता दल ने सूची जारी करने से पहले ही अपने कई उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया था. पार्टी के कई उम्मीदवार नामांकन भी कर चुके हैं. पहले चरण के लिए जिन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन नहीं किया है. उन्हें कल तक पर्चा भरना पड़ेगा. 

Advertisement

आरजेडी ने जमुई सीट से विजय प्रकाश को टिकट दिया है. बीजेपी ने इस सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह को टिकट दिया है. 

मोकामा से अनंत सिंह को टिकट मिला है. अनंत सिंह नामाकंन भी कर चुके हैं. पार्टी ने शेखपुरा से विजय सम्राट को टिकट दिया है. आरजेडी के टिकट पर नवादा से विभा देवी चुनाव लड़ रही हैं.

पहले चरण में तीन मुस्लिम उम्मीदवार 

आरजेडी ने पहले चरण में तीन मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इनमें गोविंदपुर सीट से मोहम्मद कामरान, रफीगंज से मोहम्मद नेहालुद्दीन, और बांका सीट से डॉ जावेद अंसारी शामिल हैं. 

बता दें कि पहले चरण के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए एक अक्टूबर से नामांकन शुरू हो गया है. पर्चा भरने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. कैंडिडेट 12 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले  सकेंगे, वहीं, प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement