उपेंद्र कुशवाहा बोले-एकतरफा प्यार में पड़े हैं चिराग पासवान, BJP ने धोखा दिया

उपेंद्र कुशवाहा ने चिराग पासवान की राजनीति को नकारते हुए कहा कि इससे उनको नुकसान होगा. बीजेपी ने उनके साथ धोखा किया है लेकिन अब वो एक तरफा प्यार में पड़े हैं.

Advertisement
RLSP नेता उपेंद्र कुशवाहा (फोटो-पीटीआई) RLSP नेता उपेंद्र कुशवाहा (फोटो-पीटीआई)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • तेजस्वी की बीजेपी के साथ सेटिंग- कुशवाहा
  • 'सत्ता में आए तो 4 डिप्टी सीएम बनाएंगे'
  • बीजेपी ने चिराग को धोखा दिया- कुशवाहा

आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि बिहार के चुनावी नतीजे आने के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. बल्कि उनकी भूमिका केंद्र में रहेगी. 

ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट के सीएम पद के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि तेजस्वी यादव जिस प्रकार से दावा कर रहे हैं कि 9 नवंबर को लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले मामले में जमानत मिल जाएगी उससे तो यही लगता है कि इनके बीच समझौता है. उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि बिहार में आरजेडी और बीजेपी मिलकर सरकार बना लें. बता दें कि इस गठबंधन में आरएलएसपी के साथ ओवैसी की एआईएमआईएम, मायावती की बहुजन समाज पार्टी शामिल है. 

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा ने चिराग पासवान की राजनीति को नकारते हुए कहा कि इससे उनको नुकसान होगा. बीजेपी ने उनके साथ धोखा किया है लेकिन अब वो एक तरफा प्यार में पड़े हैं.

कभी एनडीए सरकार में केंद्र में मंत्री रहने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनीं तो वो 4 डिप्टी सीएम बनाएंगे. जो सभी वर्गों से होंगे और उसमें एक महिला होगी. ताकि सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया जा सके. चिराग पासवान ने कहा कि 15-15 सालों में न तो लालू यादव ने बिहार के लिए कुछ किया और न ही नीतीश कुमार ने कोई काम किया. 

बता दें बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. 28 अक्टूबर को बिहार की 71 सीटों पर मतदान होने वाला है. 

Advertisement

  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement