Advertisement

बिहार चुनाव: रेप के आरोपी विधायक अरुण यादव चल रहे फरार, प​त्नी ने किया नामांकन

भोजपुर की संदेश विधानसभा सीट के लिए आरजेडी प्रत्याशी किरण यादव ने नामांकन किया. किरण यादव भोजपुरा के चर्चित रेप कांड में फरार चल रहे विधायक अरुण यादव की पत्नी हैं. वहीं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी राहुल तिवारी ने नामांकन दाखिल किया.

 राजद प्रत्याशी किरण यादव ने नामांकन (फोटो आजतक) राजद प्रत्याशी किरण यादव ने नामांकन (फोटो आजतक)
aajtak.in
  • भोजपुर ,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST
  • बिहार में हो रहे हैं विधानसभा चुनाव
  • RJD प्रत्याशी किरण यादव ने किया नामांकन
  • रेप के आरोपी विधायक अरुण यादव चल रहे फरार

भोजपुर की संदेश विधानसभा सीट के लिए आरजेडी प्रत्याशी किरण यादव ने नामांकन किया. किरण यादव भोजपुरा के चर्चित रेप कांड में फरार चल रहे विधायक अरुण यादव की पत्नी हैं. दोपहर के समय कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ किरण सदर अनुमंडल कार्यालय पहुंचीं. इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखाई दिया. भोजपुरा में आज नामांकन प्रक्रिया के छठवें दिन 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. 

Advertisement

पति के बड़े भाई से है मुकाबला 

भोजपुरा में आज नौ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. सबसे पहले आरजेडी के दागी व फरार चल रहे संदेश विधायक अरुण यादव की पत्नी किरण देवी नामांकन करने पहुंचीं. आरजेडी ने इस बार अरुण यादव की जगह उनकी पत्नी को टिकट दिया है. नामंकन के बाद किरण यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है और ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. उनका मुकाबला पति के बड़े भाई विजेन्द्र यादव से है. विजेन्द्र यादव जेडीयू से चुनाव मैदान में हैं.

वहीं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी प्रत्याशी राहुल तिवारी ने नामांकन दाखिल किया. राहुल तिवारी ने वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जीत दर्ज की थी, इस बार फिर से वे अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इसके अलावा सात अन्य प्रत्याशियों ने भी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन दाखिल किया.

Advertisement

अब तक 12 नामांकन दाखिल 

भोजपुर की सातों विधानसभा क्षेत्र में आज कुल 9 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इसके साथ ही जिले में नामांकन करने वालों की संख्या अब 12 हो गई है. 192 संदेश विधानसभा क्षेत्र के लिए दो, 194 आरा विधानसभा क्षेत्र में दो नामांकन, 197 जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में दो नामांकन, 198 शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में आज तीन नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement