Advertisement

सारण: बिहार को 5 CM देने वाला जिला, सोनपुर मेला है बड़ी पहचान

जिले से अब तक 5 मुख्यमंत्री बन चुके हैं. लालू यादव से लेकर राबड़ी देवी तक की ये कर्मभूमि रही है. लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जन्मस्थली सारण जिले में कुल 10 विधानसभा सीटें हैं. 

saran district bihar assembly election 2020  saran district bihar assembly election 2020
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • जिले को प्राचीन काल में 'हिरण का जंगल' भी कहा जाता था
  • 10863 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले जिले की आबादी 34 लाख 6 हजार 61
  • सारण जिले में कुल 10 विधानसभा सीटें हैं.

सोनपुर मेले के लिए प्रसिद्ध बिहार का सारण जिला राजनीतिक रूप से भी बेहद प्रभावी रहा है. जिले से अब तक 5 मुख्यमंत्री बन चुके हैं. लालू यादव से लेकर राबड़ी देवी तक की ये कर्मभूमि रही है. लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जन्मस्थली सारण जिले में कुल 10 विधानसभा सीटें हैं. 

राजनीतिक पृष्ठभूमि
लालू और राबड़ी की कर्मभूमि रहे सारण जिले ने सूबे को पांच मुख्यमंत्री दिए हैं. जिले से महामया प्रसाद सिन्हा, कांग्रेसी विधायक दारोगा प्रसाद राय, रामसुंदर दास, अब्दुल गफूर, लालू प्रसाद यादव सीएम रह चुके हैं. लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जन्मभूमि सारण जिले का बिहार की राजनीति में खासा दखल है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय सारण के ही रहने वाले थे. दरोगा राय के बेटे चंद्रिका राय परसा विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. उनकी बेटी ऐश्वर्या राय की शादी लालू यादव के बेटे तेजप्रताप से हुई थी. हालांकि बाद में दोनों के संबंधों में कटुता आ गई.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना
बिहार का सारण जिला छपरा जिला के नाम से भी जाना जाता है. 10863 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले जिले की आबादी 34 लाख 6 हजार 61 है. जिले के सोनपुर में लगने वाला पशु मेला काफी चर्चित है. गंगा, गंडक एवं घाघरा नदी से घिरा सारण जिला भारत में मानव बसाव के सार्वाधिक प्राचीन केंद्रों में एक है. यह समतल एवं उपजाऊ इलाका है. भोजपुरी यहां की भाषा है. सोनपुर मेला, चिरांद पुरातत्व स्थल यहां की पहचान हैं. मढौरा का चीनी मील और मर्टन मील बिहार के पुराने उद्योगों के प्रतीक थे. रेल चक्का कारखाना, डीजल रेल इंजन लोकोमोटिव कारखाना, सारण इंजीनियरिंग, रेल कोच फैक्ट्री भी यहां है. हालांकि शिक्षा और रोजगार के लिए बड़े शहरों की ओर पलायन यहां की आम समस्या है.

सारण जिले में तीन अनुमंडल है – छपरा ,मढ़ौरा और सोनपुर. सारण जिले में कुछ गांव हैं, जो कि इसके ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व के लिए जाने जाते हैं. इन गांवों में से एक रामपुर कला है जो छपरा शहर से करीब 10 किमी की दूरी पर है. 

Advertisement

ऐतिहासिक महत्व
बिहार के सारण जिले को प्राचीन काल में 'हिरण का जंगल' भी कहा जाता था. ब्रिटिश विद्वान जेनरल कनिंघम ने इसे मौर्य सम्राट अशोक के काल में यहां लगाए गए धम्म स्तंभों को 'शरण' से जोड़कर देखा. इस गांव ने स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाई. सरदार मंगल सिंह को स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान के लिए जाना जाता है. 

2015 का जनादेश
सारण जिले में कुल 10 विधानसभा सीटें हैं. यहां की एकमा विधानसभा सीट से पिछले चुनाव में जेडीयू के मनोरंजन सिंह ने सर्वाधिक 49508 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. यहां से दूसरे नंबर पर बीजेपी के कमलेश्वर 41382 वोट पा सके थे. जिले की मांझी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विजय शंकर दुबे 29558 वोट के साथ पहले नंबर पर थे. एलजेपी के केशव 20692 वोट के साथ दूसरे नंबर पर थे. बनियापुर सीट से एलजेपी के केदारनाथ 69851 वोट के साथ पहले और बीजेपी के तारकेश्वर 53900 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. तरैया जिले से आरजेडी के मुद्रिका प्रसाद राय सर्वाधिक 69012 वोट पाकर विधायक बने. दूसरे नंबर पर बीजेपी के जनक सिंह 48572 वोट ही पा सके थे. मढौरा सीट से आरजेडी के जितेंद्र कुमार राय 66714 वोट के साथ पहले नंबर पर थे. बीजेपी प्रत्याशी लालबाबू 49996 पाकर दूसरे नंबर पर रहे. जिले की छपरा विधानसभा सीट से बीजेपी सीएन गुप्ता 71646 वोट के साथ विजयी हुए थे. आरजेडी प्रत्याशी रणधीर 60267 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. गरखा (SC) सीट से आरजेडी के मुनेश्वर चौधरी 89249 वोटों के साथ विधायक बने. दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के ज्ञानचंद 49366 वोट ही  हासिल कर सके थे. अमनौर सीट से बीजेपी के शत्रुघ्न तिवारी 39134 वोट के साथ जीते थे. जेडीयू प्रत्याशी 33883 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. परसा सीट से आरजेडी के चंद्रिका राय ने बड़े अंतर से एलजेपी को हराया था. चंद्रिका राय ने 77211 वोट और एलजेपी के छोटेलाल को सिर्फ 34876 वोट ही मिले थे. सोनपुर सीट से आरजेडी के डॉ. रामानुज प्रसाद ने 86082 वोट पाकर जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर रहे बीजेपे के विनय महज 49686 वोट पा सके थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement