Advertisement

नीतीश की सभा में लगे लालू जिंदाबाद के नारे, चंद्रिका राय के लिए मांगने गए थे वोट

जनसभा में नीतीश कुमार ने ऐश्वर्या राय का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पढ़ी-लिखी लड़की के साथ गंदा व्यवहार हुआ है, इतने में वहां मौजूद कुछ लोग लालू यादव के पक्ष में नारा लगाने लगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री नाराज हो गए.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST
  • परसा विधानसभा में सीएम ने की जनसभा
  • नारा लगाने वालों पर भड़के सीएम नीतीश
  • परसा से चंद्रिका राय हैं JDU के उम्मीदवार

बिहार विधानसभा चुनाव में जनसभाओं और रैलियों को दौर जारी है. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सारण में लालू यादव के समधी चंद्रिका राय के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे. परसा विधानसभा से जेडीयू उम्मीदवार चंद्रिका राय के लिए नीतीश ने वोट मांगा तो वहां लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे. इस पर सीएम नीतीश कुमार नारा लगाने वालों पर भड़क गए. इस दौरान मंच पर ऐश्वर्या राय भी मौजूद थीं.

Advertisement

जनसभा में नीतीश कुमार ने ऐश्वर्या राय का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पढ़ी-लिखी लड़की के साथ गंदा व्यवहार हुआ है, इतने में वहां मौजूद कुछ लोग लालू यादव के पक्ष में नारा लगाने लगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री आग-बबूला हो गए. इतना गुस्सा नीतीश कम ही होते हैं. परसा से आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय JDU उम्मीदवार हैं. 

बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से मई 2018 में हुई थी. हालांकि, कुछ ही महीने बाद ये रिश्ता टूट गया. तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी लगाई, उधर ऐश्वर्या ने यादव परिवार के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया था. 

चंद्रिका राय की चुनावी सभा में गिरा मंच

हाल में चंद्रिका राय की चुनावी सभा के दौरान मंच गिर गया था. मंच से बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी जब भाषण दे रहे थे, तो मंच पर बड़ी संख्या में नेता मौजूद थे. राजीव प्रताप रुडी के बाद भाषण देने का नंबर चंद्रिका राय का आया. भाषण देने से पहले कई लोग उन्हें माला पहनाने लगे. माला पहनाने की होड़ में एक साथ मंच पर इतने लोग चढ़ गए कि वह भरभरा कर गिर गया. मंच के साथ प्रत्याशी चंद्रिका राय और दूसरे नेता जमीन पर आ गिरे थे. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement