Advertisement

Munger: फडणवीस की चुनावी सभा में अचानक गूंजने लगे जस्टिस फॉर सुशांत के नारे

मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के शीतलपुर में एनडीए प्रत्याशी प्रणव यादव के पक्ष में वोट अपील करने पहुंचे बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस की सभा में हंगामा हो गया. देवेंद्र फडणवीस सभा को संबोधित कर रहे थे. उनके साथ बीजेपी के संगठन प्रभारी भूपेंद्र यादव और मुंगेर सांसद ललन सिंह भी मंच पर मौजूद थे.

फडणवीस की चुनावी सभा में अचानक गूंजने लगे जस्टिस फॉर सुशांत के नारे. फडणवीस की चुनावी सभा में अचानक गूंजने लगे जस्टिस फॉर सुशांत के नारे.
गोविंद कुमार
  • मुंगेर,
  • 18 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के शीतलपुर में थी चुनावी जनसभा
  • जस्टिस फॉर सुशांत और आनंद मोहन के लगाए गए नारे
  • पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की चुनावी सभा में हंगामा

बिहार चुनाव 2020 के लिए प्रचार में उतरे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की चुनावी सभा में हंगामा हो गया. मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के शीतलपुर में आयोजित जनसभा में अचानक जस्टिस फॉर सुशांत और आनंद मोहन के नारे लगने से बीजेपी नेताओं को पसीना आ गया. इस दौरान स्थानीय सांसद ने माइक संभालते हुए बात को संभाला. 

बैरिकेडिंग के पास हुई नारेबाजी 
मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के शीतलपुर में एनडीए प्रत्याशी प्रणव यादव के पक्ष में वोट अपील करने पहुंचे बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस की सभा में हंगामा हो गया. देवेंद्र फडणवीस सभा को संबोधित कर रहे थे. उनके साथ बीजेपी के संगठन प्रभारी भूपेंद्र यादव और मुंगेर सांसद ललन सिंह भी मंच पर मौजूद थे.

Advertisement

अचानक कुछ महिलाएं और युवा मंच के पास आ गए और जस्टिस फॉर सुशांत और आनंद मोहन के नारे लगाने लगे. हाथ में तख्ती लेकर बैरिकेडिंग के पास हुई इस नारेबाजी से मंच पर बैठे नेताओं को पसीना आ गया. हालांकि देवेंद्र फडणवीस ने इन लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

सांसद बोले- निष्पक्ष होगी जांच 
इस दौरान सांसद ललन सिंह ने माइक लेते हुए बात को संभाला. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह बिहार और देश का होनहार बेटा था. इस केस में बिहार सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा सीबीआई जांच कराई जा रही है. सुशांत को न्याय जरूर मिलेगा.

वहीं, आनंद मोहन को लेकर सांसद ने कहा कि आरजेडी की सरकार में उन्हें फंसाया गया था, आज आनंद मोहन की पत्नी उसी आरजेडी में चली गईं. ऐसे में जस्टिस फॉर आनंद मोहन का सवाल तो आरजेडी से पूछें. इस दौरान सांसद ने कहा कि आप लोगों को किसी ने भेजा है, तो फोटो खींचा जा चुका है, अब आप लोग जा सकते हैं. (इनपुट-गोविंद कुमार)

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement