Advertisement

Darbhanga: बीएड के छात्रों ने वीसी की गाड़ी को घेरकर किया प्रदर्शन, रखी ये 4 मांगें

ललित नारायण यूनिवर्सिटी में छात्र संगठनों ने वीसी की गाड़ी को घेरकर घंटों तक प्रदर्शन किया. छात्रों कि मांग है कि कोविड में पढ़ाई नहीं होने के कारण छात्रों को परीक्षा के बदले सीधे अगली क्लास में प्रमोट किया जाए.

बीएड के छात्रों ने वीसी की गाड़ी को घेर कर किया प्रदर्शन (फोटो आजतक) बीएड के छात्रों ने वीसी की गाड़ी को घेर कर किया प्रदर्शन (फोटो आजतक)
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा ,
  • 10 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST
  • छात्रों ने वीसी की गाड़ी को घेरा
  • छात्रों ने किया घंटों तक प्रदर्शन
  • भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात

ललित नारायण यूनिवर्सिटी में विभिन्न छात्र संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर दिन भर प्रदर्शन किया. छात्रों ने वीसी की गाड़ी को घेर कर घंटों प्रदर्शन किया. छात्रों के गुस्से को देखते भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था, प्रदर्शन में छात्राओं की भी संख्या अच्छी खासी थी .

छात्रों ने साफ शब्दों में कहा- कक्षा नहीं तो परीक्षा नहीं. हालांकि पूरे मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Advertisement

क्या हैं छात्रों की मांग


- छात्रों की मुख्य मांग है कि कोविड में पढ़ाई नहीं होने के कारण परीक्षा के बदले सीधे अगली क्लास में प्रमोट किया जाए.

- दूसरी मांग बीए पास कर चुकी छात्राओं को कन्या उत्थान की राशि 25,000 रुपये तुरंत दिए जाएं.

- बीएड की बढ़ी फीस 35,000 रुपये को वापस लिया जाए.

- छात्रों के लिए परीक्षा देने से पहले 180 दिन क्लास कराने के इंतजाम किए जाएं. 

बीएड के छात्रों ने वीसी की गाड़ी को घेर कर किया प्रदर्शन

दरअसल, 12 अक्टूबर से बीएड फाइनल इयर के एग्जाम होने वाले हैं. इस साल बीएड कोर्स की फीस के नाम पर 35 हजार रुपये अतिरिक्त की डिमांड को लेकर प्रवेश पत्र नहीं दिया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement