Advertisement

तेजस्वी यादव ने पूछे मोदी से सवाल- चपरासी का फॉर्म क्यों भर रहे इंजीनियर?

तेजस्वी ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बिहारवासियों को आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि वो सकारात्मकता के साथ केवल और केवल बिहार और बिहारवासियों के जीवन और बेहतरी से संबंधित ज्वलंत मुद्दों, समस्याओं और उनके कार्यकाल में हुए निवारण पर ही अपनी राय रखेंगे.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 01 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST
  • महागठबंधन और एनडीए के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी
  • प्रधानमंत्री मोदी की आज बिहार में चार रैलियां
  • तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से किए सवाल

बिहार चुनाव में महागठबंधन और एनडीए के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में चार रैलियां प्रस्तावित हैं. मोदी के बिहार आगमन पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उनसे कई सवाल पूछ लिए हैं. तेजस्वी ने नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दे पर घेरा है. 

तेजस्वी ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बिहारवासियों को आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि वो सकारात्मकता के साथ केवल और केवल बिहार और बिहारवासियों के जीवन और बेहतरी से संबंधित ज्वलंत मुद्दों, समस्याओं और उनके कार्यकाल में हुए निवारण पर ही अपनी राय रखेंगे.

Advertisement

आगे तेजस्वी ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनके अधीन आने वाले नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य के सभी मानकों और सतत विकास सूचकांक में सबसे फिसड्डी राज्य क्यों है?

1. नल-जल योजना पर लगातार शोर मचाने वाली बिहार की डबल इंजन सरकार कुल बजट का केवल 4% ही जल आपूर्ति व सैनिटेशन पर क्यों खर्च करती है? और उस 4% का भी 70 फीसदी हिस्सा भ्रष्टाचार की भेंट क्यों चढ़ जाता है?

2. देश के सबसे गरीब राज्यों में से एक बिहार में कुपोषण व भुखमरी पर कुल बजट का 2% से भी कम क्यों खर्च होता है? 15 वर्ष से एनडीए सरकार रहने के बावजूद भी बिहार में कुपोषण व भुखमरी क्यों है?

3. बिहार के युवाओं को पीएचडी, Engineering, MBA, MCA करने के बाद भी चपरासी और माली बनने के लिए फॉर्म क्यों भरना पड़ता है?

Advertisement

4. बिहार बेरोजगारी का केंद्र क्यों है और बिहार में डबल इंजन सरकार में रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी दर 46.6% क्यों है?

देखें: आजतक LIVE TV

5. जून में पीएम द्वारा घोषित गरीब कल्याण रोजगार अभियान का लाभ लॉकडाउन में बिहार लौटे श्रमवीरों को क्यों नहीं मिला? क्यों बिहार के श्रमवीर वापस दूसरे राज्य पलायन करने को मजबूर हुए?

6. मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों का भुगतान श्रमवीरों को पिछले 4 महीने से क्यों नहीं किया गया है? कौन दोषी है- केंद्र या राज्य?

7. गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत बिहार के सर्वाधिक जिलों (84%-32 जिलों) को डालने के बावजूद भी बिहार के श्रमवीरों की सबसे दयनीय दशा क्यों है?

8. अप्रैल से अगस्त के बीच कुल 11 लाख परिवारों को जॉब कार्ड जारी किए जाने के बावजूद बिहार में केवल 2,132 परिवार ही 100 कार्य दिवस पूरी कर पाए? ऐसा क्यों?

9. एनडीए की नीतीश सरकार अपने कुल बजट का केवल 2% ही महादलितों पर क्यों खर्च करती है?

10. 2015 में पीएम द्वारा घोषित 1 लाख 65 हजार करोड़ के विशेष पैकेज की कितनी राशि बिहार को प्राप्त हुई और उसका कितना प्रतिशत विकास कार्यों पर खर्च हुआ? अगर पूर्ण राशि जारी नहीं हुई तो उसका जिम्मेदार कौन?

11. डबल इंजन सरकार होने के बावजूद भी 2014 में किए गए पीएम के वादानुसार अभी तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला है?

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement