Advertisement

तेजस्वी यादव आज करेंगे भाई के लिए हसनपुर में प्रचार, तेजप्रताप ने लिखा- 'अर्जुन' आ रहा है

राजद नेता तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और एक दिन में करीब एक दर्जन रैलियां कर रहे हैं. सोमवार को भी तेजस्वी कई रैलियों को संबोधित करेंगे.

तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST
  • बिहार चुनाव में जारी है प्रचार प्रसार
  • आज हसनपुर में तेजस्वी यादव की रैली
  • तेज प्रताप यादव लड़ रहे हैं यहां से चुनाव

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जारी है. पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है और ऐसे में राजनेता बड़ी संख्या में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव इस बार हसनपुर से चुनावी मैदान में हैं. सोमवार को उनके लिए प्रचार करने उनके भाई और राजद की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पहुंचेंगे. 

तेजस्वी यादव की रैली से पहले तेज प्रताप यादव ने अनोखे अंदाज में सभी को न्योता दिया है. तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दिनांक 26.10.2020 को हसनपुर की क्रांतिकारी धरती पर "अर्जुन" तेजस्वी यादव का आगमन होने जा रहा है. हसनपुर के तमाम जनमानसों को आमंत्रित किया जाता है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

आपको बता दें कि हसनपुर लालू परिवार की पारिवारिक सीट में से एक रही है और इस बार तेज प्रताप यहां से किस्मत आजमा रहे हैं. तेज प्रताप यादव लगातार यहां प्रचार में जुटे हुए हैं और अपने ही तरीके से वोटरों को लुभा रहे हैं.

फिर चाहे साइकिल से ही विधानसभा में घूमना हो, बच्चों के साथ क्रिकेट खेलना हो या फिर लिट्टी चोखा का आनंद लेना हो. बता दें कि हसनपुर में दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को वोट डाले जाने हैं. 


अगर तेजस्वी यादव की बात करें तो राजद नेता लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और एक दिन में करीब एक दर्जन रैलियां कर रहे हैं. सोमवार को भी तेजस्वी कई रैलियों को संबोधित करेंगे. जिसमें भागलपुर, खगड़िया, समस्तीपुर, वैशाली की कई विधानसभाओं में रैलियां शामिल हैं. तेजस्वी की सभाओं में जबरदस्त भीड़ आ रही है, यही कारण है कि राजद काफी जोश में है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement