Advertisement

मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तीन नक्सली गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव में नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. तीनों की गिरफ्तारी एक बड़ी उपलब्धि है.

मुंगेर में तीन नक्सली गिरफ्तार मुंगेर में तीन नक्सली गिरफ्तार
गोविंद कुमार
  • मुंगेर,
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST
  • शिवशंकर चौड़ा, जेठू कोड़ा और किस्कू गिरफ्तार
  • कई बड़ी नक्सली वारदातें कर चुके हैं तीनों
  • पुलिस इनकी तलाश लंबे समय से कर रही थी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत तीन नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. ये कई बड़ी नक्सली वारदातें कर चुके हैं. पुलिस इनकी तलाश लंबे समय से कर रही थी. इनका संबंध कई बड़े नक्सलियों से भी था.

दरअसल, मुंगेर जिले में पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव में नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र से तीन हार्डकोर नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई है. छोटी मधुबन निवासी शिवशंकर चौड़ा, जेठू कोड़ा और दिलीप किस्कू को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है.

Advertisement

खड़गपुर डीएसपी संजय पांडेय ने बताया कि जिला पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में शिवशंकर चौड़ा को गिरफ्तार किया है, जिसका संबंध 30 मई 2018 को खड़गपुर झील के जीर्णोद्धार कार्य में लगे एजेंसी के 4 पोकलेन और एक मोटरसाइकिल जलाने के मामले से है.

पुलिस के अनुसार शिवशंकर चौड़े जीर्णोद्धार कार्य में मजदूरी का काम करता था और तमाम सूचनाएं नक्सलियों तक पहुंचाता था. वहीं उन्होंने बताया कि दिलीप किस्कू कुख्यात नक्सली बीरबल का साला है. 2014 में गंगटा थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री के संचालन मामले में इसकी गिरफ्तारी भी हुई थी.

खड़गपुर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों नक्सलियों का नक्सली घटनाओं में योगदान रहा है और कई नक्सलियों से इसके संबंध रहे हैं. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के पूर्व इन तीनों की गिरफ्तारी एक बड़ी उपलब्धि है. एसडीपीओ संजय पांडेय ने बताया कि शिवशंकर चौड़ा का पिता अशोक चौड़ा राज्य स्तरीय नक्सली है, जो पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से फरार चल रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement