Advertisement

Samastipur: नीतीश कुमार को जो थका हुआ कह रहे उसके पिता जेल में हैं- रविशंकर

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार को जो थका हुआ कहते है. वे सुन लें नीतीश कुमार एक ईमानदार व्यक्ति हैं. वे बिहार के विकास के लिए 18 घंटे काम करने वाले व्यक्ति हैं. नीतीश कुमार ईमानदारी से सोचते हैं. लेकिन किसी के पिता आजकल जेल में आराम कर रहे हैं. क्यों कर रहे हैं ये लोगों को मालूम है.

नीतीश कुमार. नीतीश कुमार.
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर ,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST
  • 18 घंटे काम करने वाले व्यक्ति है नीतीश कुमार
  • एनडीए का सपना है कि बिहार का विकास हो
  • समस्तीपुर में विभूतिपुर के चुनावी सभा में पहुंचे थे रविशंकर प्रसाद

बिहार विधानसभा चुनाव में बयानबाजी का दौर जोरों पर है. समस्तीपुर जिले में गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की दो चुनावी सभा हसनपुर और विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में थी. समस्तीपुर में विभूतिपुर के चुनावी सभा में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पहुंचे थे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आजकल जो नेता घूम रहे हैं वो नीतीश कुमार को थका हुआ कहते हैं. एक ही बात कहता हूं कि रविशंकर प्रसाद देश के कानून मंत्री भी हैं. मैं पटना हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वकील भी रहा हूं.

Advertisement

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार को जो थका हुआ कहते हैं. वे सुन लें नीतीश कुमार एक ईमानदार व्यक्ति हैं. वे बिहार के विकास के लिए 18 घंटे काम करने वाले व्यक्ति हैं. नीतीश कुमार ईमानदारी से सोचते हैं. लेकिन किसी के पिता आजकल जेल में आराम कर रहे हैं. क्यों कर रहे हैं ये लोगों को मालूम है. उन्होंने सभा के अंत मे कहा कि एनडीए का सपना है कि बिहार का विकास हो उस दिशा में नीतीश कुमार काम कर रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

हम लोगों को बांटते नहीं जोड़ते हैं: नीतीश 
हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की सभा में जेडीयू प्रत्याशी के पक्ष में बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने तेजप्रताप का बिना नाम लिए कहा कि जाति की बात करते हैं. बिहार के पहले मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती के साथ क्या हुआ. वैसे लोग आज आपके बीच आकर वोट मांग रहे हैं. कुछ लोग समाज को तोड़ना चाहते हैं. लेकिन हम लोग बांटते नहीं जोड़ते हैं. ताकि सब लोग साथ चले.

Advertisement

माता पिता को पोस्टर से किया गायब 
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि पटना में राजद कार्यालय के पास से हम गुजर रहे थे. बड़ी बड़ी फ़ोटो है सिर्फ एक भाई की दूसरे भाई की भी नहीं है. लेकिन माता और पिता की भी फोटो नहीं है. उन्होंने सभा में कहा कि साढ़े 7 साल पिता मुख्यमंत्री रहे और साढ़े 7 साल माता मुख्यमंत्री रही. अरे नेताजी आरजेडी के आपको माता पिता से इतना शर्म है कि अपने कार्यकाल में अपने माता पिता का फोटो नहीं लगाते हैं.  

हसनपुर की सभा में हुआ हंगामा 
हसनपुर की सभा में जब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कोरोना काल में मुफ्त में 5 किलो अनाज 1 किलो दाल का जिक्र कर रहे थे तभी कुछ लोग हंगामा करते हुए नहीं मिलने की शिकायत करने लगे. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आपके आवेदन को ले लिया जाएगा तब जाकर लोग शांत हुए. वही सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगर अनाज नहीं मिला है तो हम इसकी जांच करवाएंगे और कार्रवाई भी करेंगे.अगर आप यही आवेदन हमारे विधायक को दिए होते तो आज शिकायत करने की नौबत नहीं आती. 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement