Advertisement

बिहार के दो चुनाव जिसमें विधानसभा में मुस्लिम विधायकों के नंबर का बना रिकॉर्ड

2015 के विधानसभा चुनावों में एक बार फ‍िर से मुस्लिम विधायकों को बोलबाला रहा और कुल सीटों में से 10 प्रतिशत सीटों पर मुस्लिम प्रत्‍याशी न‍िर्वाचित हुए और 1985 का इतिहास दोहराया गया.

11 सीटों पर कुल वोटर्स में से करीब 40 फीसदी मुस्लिम (File Photo) 11 सीटों पर कुल वोटर्स में से करीब 40 फीसदी मुस्लिम (File Photo)
aajtak.in
  • पटना,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST
  • जब चुनाव में मुस्लिमों की भागीदारी का बना था रिकॉर्ड
  • 2015 के चुनावों में मुस्लिम विधायकों को बोलबाला रहा
  • 11 सीटों पर कुल वोटर्स में से करीब 40 फीसदी मुस्लिम

बिहार विधानसभा चुनाव के इतिहास में मुस्लिम विधायकों की भागीदारी के मामले में दो चुनाव बेहद खास रहे. इन दोनों ही चुनावों में विधानसभा की कुल सीटों में मुस्लिम विधायकों का प्रतिशत 10 तक पहुंचा था. आंकड़े बताते हैं कि कुल विधानसभा सीटों की तुलना में सबसे ज्‍यादा मुस्लिम विधायक 1985 में चुने गए थे. इसके बाद इस आंकड़े को दोबारा छूने में 30 साल का वक्‍त लग गया.

2015 के विधानसभा चुनावों में एक बार फ‍िर से मुस्लिम विधायकों को बोलबाला रहा और कुल सीटों में से 10 प्रतिशत सीटों पर मुस्लिम प्रत्‍याशी न‍िर्वाचित हुए और 1985 का इतिहास दोहराया गया. 

Advertisement

तीन दर्जन सीटों पर न‍िर्णायक की भूमिका में

वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक बिहार में मुस्लिमों की कुल आबादी 16.9 प्रतिशत है. इसे हाल के दस वर्षों में बढ़ते हुए 17 फीसदी मान लिया जाए तो गलत न होगा. राज्‍य की कुल 243 विधानसभा सीटों में आबादी के लिहाज से तीन दर्जन सीटें ऐसी हैं जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्‍या 20 से 40 प्रतिशत के बीच है. जबकि इन तीन दर्जन सीटों में 11 सीटें ऐसी भी हैं जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्‍या कुल वोटर्स में से करीब 40 फीसदी है. ये ज्‍यादातर सीटें बिहार के सीमांचल जिले पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज में स्थित हैं. ज्‍यादातर विधायक इन्‍हीं सीटों से जीत कर आते हैं. 

2015 में 24 के सिर सजा था जीत का सेहरा

वर्ष 2015 के विधानसभा में चुनाव में वैसे तो काफी संख्‍या में मुस्लिम उम्‍मीदवारों ने भाग्‍य आजमाया था. लेकिन जीत का सेहरा 24 मुस्लिम प्रत्‍याशियों के सिर पर ही बंध पाया था. इन 24 विधायकों में आरजेडी के ही अकेले 11 विधायक थे

Advertisement

टिकट देने में आरजेडी सबसे आगे
 
पिछले चुनाव को देखें तो मुस्लिम उम्‍मीदवारों को टिकट देने के मामले में राष्‍ट्रीय जनता दल अन्‍य पार्टियों की तुलना में सबसे आगे रही. दूसरे नंबर पर कांग्रेस ने मुस्लिम उम्‍मीदवारों पर भाग्‍य आजमाया. पिछले विधानसभा में पार्टी और उनके कुल विधायकों की तुलना में मुस्लिम विधायकों की स्थिति कुछ इस प्रकार थी... 

राष्‍ट्रीय जनता दल  
कुल विधायक- 80 
मुस्लिम विधायकों की संख्‍या- 11 
पार्टी के मुस्लिम विधायकों का प्रतिशत- 14 

कांग्रेस 
कुल विधायक- 27  
मुस्लिम विधायकों की संख्‍या- 6  
पार्टी के मुस्लिम विधायकों का प्रतिशत- 22 

जनता दल (यू) 
कुल विधायक- 71   
मुस्लिम विधायकों की संख्‍या- 5   
पार्टी के मुस्लिम विधायकों का प्रतिशत- 7 

बीजेपी
कुल विधायक- 53    
मुस्लिम विधायकों की संख्‍या- 1    
पार्टी के मुस्लिम विधायकों का प्रतिशत- 2 

अन्‍य 
कुल विधायक- 12     
मुस्लिम विधायकों की संख्‍या- 1    
पार्टी के मुस्लिम विधायकों का प्रतिशत- 10 

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement