Advertisement

RLSP-BSP गठबंधन में शामिल हुए ओवैसी, NDA- महागठबंधन को हराने को मिलाया हाथ

सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बिहार विधानसभा के लिए बने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन में शामिल हो चुकी है. आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को इसका ऐलान किया.

आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का नया ऐलान (फाइल फोटो-IANS) आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का नया ऐलान (फाइल फोटो-IANS)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • ओवैसी ने RLSP-BSP गठबंधन से मिलाया हाथ
  • एनडीए-महागठबंधन को हराने को बनाएंगे गठबंधन
  • बिहार में छोटी-छोटी पार्टियों के साथ आने के संकेत

सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बिहार विधानसभा के लिए बने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन में शामिल हो चुकी है. आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को इसका ऐलान किया. 

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगले 3 से 4 दिनों में इस गठबंधन और इसके बारे में जानकारी मीडिया से साझा की जाएगी. उन्होंने कहा, “ओवैसी की पार्टी हमारे गठबंधन के साथ जुड़ गई है. अगले दो-चार दिनों के अंतर पर सभी नेता मिलकर गठबंधन के नाम के बारे में और संबंधित दूसरी जानकारियां साझा करेंगे.”

Advertisement

पिछले महीने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने पूर्व सांसद देवेंद्र यादव की पार्टी समाजवादी जनता दल (डेमोक्रेटिक) के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान किया था.

उपेंद्र कुशवाहा के इस ऐलान के बाद की असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी उनके गठबंधन के साथ जुड़ चुकी है. अब सवाल है कि क्या देवेंद्र यादव की पार्टी भी इस गठबंधन का हिस्सा होगी?

बता दें, पिछले सप्ताह महागठबंधन से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने मायावती की बसपा के साथ गठबंधन करके विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

उपेंद्र कुशवाहा के ऐलान के बाद इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि उनकी कोशिश है कि बिहार में जो छोटी पार्टियां अलग-अलग गठबंधन करके चुनाव लड़ रही हैं उन्हें मिलकर एक बड़ा गठबंधन बनाना चाहिए ताकि चुनाव में एनडीए और महागठबंधन को चुनौती दी जा सके. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement