Advertisement

Gaya में उपेंद्र कुशवाहा बोले- 'सरकार बनी तो 4 उपमुख्यमंत्री बनाएंगे'

गया में आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने इमामगंज विधानसभा में ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार बनी तो 4 उपमुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे, जिसमें एक महिला भी होंगी.

आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (फोटो आजतक) आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (फोटो आजतक)
aajtak.in
  • गया ,
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST
  • बिहार में हो रहे हैं विधानसभा चुनाव
  • 'लालू-नीतीश ने 15 साल राज किया'
  • उपेंद्र कुशवाहा ने जनता से मांगे वोट

गया में आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने इमामगंज विधानसभा में ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार बनी तो 4 उपमुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे, जिसमें एक महिला भी होंगी.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 15 साल लालू और 15 साल नीतीश कुमार ने राज किया है. गांव में न ही सरकारी स्कूल में अच्छी पढ़ाई और न ही अस्पताल की व्यवस्था की गई है. पैसे वाले तो शिक्षा को खरीद लेते हैं लेकिन गरीबों का क्या है. इसकी व्यवस्था करने का जिम्मा सरकार का है.

कुशवाहा ने आगे कहा कि बिहार के लोग दूसरे प्रदेशों में नौकरी के लिए गाली खाते हैं. दूसरे प्रदेश के लोग तो बिहार में नहीं आते हैं. यहां भी इंतजाम हो सकता है. लेकिन नहीं हो रहा है. 15 साल में किसी ने नहीं किया अब कितना देर आजमाना है. उनको या इनके कारणों से वोट मत दीजिए अपने लिए वोट कीजिए. निकम्मा बड़े भाई (लालू यादव), मंझले भाई नीतीश कुमार को मौका दिया अब छोटे भाई को मौका दीजिए.

Advertisement

15 साल लालू और 15 साल नीतीश कुमार ने राज किया

चुनावी वादों पर तंज कसते हुए कुशवाहा ने कहा कि चुनाव में तो कव्वाली जैसा हो गया है. कोई कह रहा है 10 लाख नौकरी तो कोई कह रहा है 19 लाख. जब राज कर रहे हैं उस वक्त किसने नौकरी देने से मना किया था जो अब यह सब कव्वाली कर रहे हैं.

जनता को आगाह करते हुए कुशवाहा ने कहा कि झांसे में नहीं पड़ना है. नौकरी मिलते-मिलते उम्र निकल जाएगी. वैकेंसी के 6 महीने के अंदर जॉइनिंग की व्यवस्था हम करेंगे. जो सरकार ने 15 साल में नहीं किया उसे हम 15 महीने में करेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने बताया कि आरजेडी और बीजेपी दोनों की डील है. कहा कि डील हुई है तभी तो तेजस्वी यादव सभी जगह चिल्लाते चल रहे हैं कि 9 नवंबर को लालू यादव को बेल मिल जाएगा. डील यह हुआ है कि राजनीति में जैसे चल रहे हो चलते रहो और बीजेपी केस से मुक्त करेगी.

Advertisement

(इनपुट- पंकज कुमार)

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement