Advertisement

महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस नाखुश, बिहार के शीर्ष नेताओं को दिल्ली बुलाया

आरजेडी का कहना है कि महागठबंधन के साथ हमने अपनी सीटों में कटौती की है. कांग्रेस पार्टी की जिद से महागठबंधन की संभावनाएं प्रभावित हो सकती हैं. बता दें कि महागठबंधन से जीतनराम मांझी के बाद RLSP चीफ उपेंद्र कुशवाहा भी अलग हो चुके हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
आनंद पटेल
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST
  • अब महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर रार
  • हमने अपनी सीटों में कटौती की हैः RJD
  • कांग्रेस की जिद से बढ़ सकती है परेशानी

बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर घमासान तेज हो गया है. एक तरफ NDA गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान बागी तेवर अपनाए हुए हैं, वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन में कांग्रेस नाखुश दिखाई दे रही है. सीट शेयरिंग से नाखुश कांग्रेस पार्टी ने बिहार के अपने शीर्ष नेताओं को वार्ता के लिए दिल्ली बुलाया है. 

Advertisement

इधर, आरजेडी का कहना है कि हम कांग्रेस से अपनी मांगों में यथार्थवादी होने की अपील करते हैं. महागठबंधन के साथ हमने अपनी सीटों में कटौती की है. कांग्रेस पार्टी की जिद से महागठबंधन की संभावनाएं प्रभावित हो सकती हैं. 

बता दें कि महागठबंधन से जीतनराम मांझी के बाद RLSP चीफ उपेंद्र कुशवाहा भी अलग हो चुके हैं. ऐसे में महागठबंधन के दूसरे घटक दल वामपंथी पार्टियों को सम्मानजनक सीटें मिलने की उम्मीद है.

लेफ्ट के सूत्रों के मुताबिक, सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई एमएल कुल मिलाकर 30 से 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहते हैं, लेकिन अभी तक कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन वाले महागठबंधन से उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है. 

NDA गठबंधन में भी मतभेद 

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर मतभेद बढ़ता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, लोक जनशक्ति पार्टी  (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार रात भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. चिराग ने अल्टीमेटम दिया है कि बीजेपी सीटों के शेयरिंग पर जल्द फैसला करें वरना LJP 143 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement