Advertisement

Patna: वोट मांगने पहुंचे नीतीश के मंत्री, गांव के युवकों ने सुनाई खरी-खोटी

मोतिहारी सदर विधानसभा क्षेत्र से कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार सिंह चुनाव मैदान में हैं. प्रमोद कुमार सिंह इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में वोट मांगने के लिए वे अपने समर्थकों के साथ शहर की अमर छतौनी पंचायत में पहुंचे थे.

वोट मांगने के लिए गये थे अमर छतौनी पंचायत में. वोट मांगने के लिए गये थे अमर छतौनी पंचायत में.
aajtak.in
  • मोतिहारी,
  • 25 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • वोट मांगने के लिए गये थे अमर छतौनी पंचायत में
  • ग्रामीणों ने दिखाईं जर्जर सड़कें और गांव का हाल
  • बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे प्रमोद कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव में अब नेताओं को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र का है. जहां वोट मांगने पहुंचे कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार को गांव वालों के गुस्से का सामना करना पड़ा. हालत ये हो गई, कि गांव के युवकों के सवालों की बौछार से घबराए मंत्री के पसीने छूट गए. वे किसी तरह गांव से निकलने लिए छटपटा रहे थे. बमुश्किल गांव से वे बाहर निकल सके.

Advertisement

यहां का है मामला 
मोतिहारी सदर विधानसभा क्षेत्र से कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार सिंह चुनाव मैदान में हैं. प्रमोद कुमार सिंह इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में वोट मांगने के लिए वे अपने समर्थकों के साथ शहर की अमर छतौनी पंचायत में पहुंचे थे.

मंत्री प्रमोद कुमार ने जैसे ही हाथ जोड़कर लोगों से वोट की अपील शुरू की, वैसे ही लोगों की भीड़ ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया. भीड़ के सवालों की बौछार से मंत्री प्रमोद कुमार खुद को बचाते नजर आए. लोगों ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों और वहां के बदहाल जीवन को लेकर प्रमोद कुमार को जमकर खरी खोटी सुनाई.

देखें: आजतक LIVE TV 
 
नहीं था कोई जवाब
लोगों के सवालों का मंत्री प्रमोद कुमार के पास कोई जवाब नहीं था. वे इस दौरान लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उन्हें बात करने का मौका ही नहीं दिया जा रहा था. इसके बाद प्रमोद कुमार सिंह ने वहां से निकल जाना ही उचित समझा.

Advertisement

जब वे इस क्षेत्र से निकलने का प्रयास भी कर रहे थे, तो बार बार भीड़ उन्हें अपने बीच में घेर लेती. इस दौरान वे काफी बेबस नजर आये. फिर जब उन्हें कुछ नहीं सूझा तो उन्होंने हाथ जोड़े और सीधे इस क्षेत्र से बाहर जाने के ​लिए निकल ​गए.

ये भी पढ़ें

.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement