Advertisement

Lakhisarai: बुजुर्ग से पूछा- विकास पहुंचा है आपके गांव? 'मासूम जवाब' हो गया वायरल

बिहार के कई गांव ऐसे हैं जहां नीतीश सरकार की सात निश्चय योजना विफल होती दिखाई दे रही है. इस दौरान एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गांव में एक बुजुर्ग देव शरण दास से पूछा गया है कि विकास पहुंचा है आपके गांव में? इस सावल पर बुजुर्ग का बड़ा ही मासूम जवाब था. उन्होंने कहा कि हम यहां नहीं थे. बीमार थे. डॉक्टर के पास गए थे.

old age Villager gave a innocent answer on question of development old age Villager gave a innocent answer on question of development
aajtak.in
  • लखीसराय,
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • बुजुर्ग का मासूम सा जवाब इंटरनेट पर वायरल
  • क्या ये जवाब विकास के दावों को झुठला रहा है
  • सोशल मीडिया पर लोग ले रहे जवाब के मजे

बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं के वादों की जनता पोल खोल रही है. बिहार के कई गांव ऐसे हैं जहां नीतीश सरकार की सात निश्चय योजना विफल होती दिखाई दे रही है. इस दौरान एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो लखीसराय के सरमा गांव का है. जहां लोग नीतीश सरकार की सात निश्चय योजना से नाराज दिखे. 

गांव में एक बुजुर्ग देव शरण दास से पूछा गया है कि विकास पहुंचा है आपके गांव में? इस सावल पर बुजुर्ग का बड़ा ही मासूम जवाब था. उन्होंने कहा कि हम यहां नहीं थे, हम बीमार थे और उस समय डॉक्टर हम के पास गए थे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

देव शरण दास से ने कहा कि हमारे गांव में नल-जल और गली-नाली योजना नहीं आई है. सामने ही हमारा घर हैं आप उसे देख सकते हैं. देव शरण दास से जब पूछा गया कि लालू सरकार बेहतर थी या नीतीश सरकार? इस पर उन्होंने हंसते हुए टाल दिया और कहा कि अभी तो निर्दलीय नेता फुलेना सिंह ने ही यहां विकास किया है बिजली पानी की व्यवस्था की है.

गांव में दूसरे व्यक्ति से पूछा गया कि इस बार चुनाव में कौन जीत रहा है उनका सीधे तौर पर कहना था फुलेना सिंह को ही वोट देंगे. हमें निर्दलीय से कोई मतलब नहीं. हमें काम करने वाले से मतलब है. बता दें कि पूर्व विधायक फुलेना सिंह आरजेडी से टिकट नहीं मिलने के बाद लखीसराय विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement