बिहार का बिग बॉस कौन बनेगा, इसका फैसला आज देर रात तक हो जाएगा. अभी तक आए रुझानों में एक बार फिर एनडीए सरकार बनती दिख रही है. ऐसे में दिल्ली में बीजेपी दफ्तर में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है. मंच सजने लगा है, हालांकि अभी किसी तरह का कार्यक्रम कन्फर्म नहीं है. जबतक नतीजे फाइनल नहीं हो जाते, तबतक बीजेपी इंतजार करेगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, अबतक आठ विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी 2, जदयू 2, राजद 2, कांग्रेस 1 और विकासशील पार्टी एक सीट जीत चुकी है. देखिए ये रिपोर्ट.