भारतवर्ष का सबसे गौरवशाली साम्राज्य मगध और ढाई हजार साल से मगध की राजधानी पाटलिपुत्र. भारत के इतिहास के सबसे स्वर्णिम पन्नों में लिपटा है बिहार. रामायण काल में इसी धरती पर जन्मी थीं देवी सीता. महाभारत युग में यहीं राजा जरासंध ने राज किया था. भगवान श्री कृष्ण को रण छोड़ने के लिए मजबूर किया था. इसी धरती ने दुनिया को पहला सम्राट दिया. लिच्छवी राजाओं ने पहला लोकतांत्रिक गणराज्य दिया. देखें बिहार चुनाव पर आजतक की खास पेशकश.