बिहार विधानसभा चुनाव अब बेहद निर्णायक दौर में पहुंच गया है. दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. बिहार की सत्ता पर काबिज होगा, इसका फैसला वोटर कर चुके हैं. आज तक एग्जिट पोल में वो आकंड़े आप तक पहुंचा रहा है, जो तय करेंगे कि बिहार का भविष्य क्या होने वाला है. कौन सा बिहारी, किस पर पड़ेगा भारी. इस बार के चुनाव में अबकी बार तेजस्वी या नीतीश कुमार सरकार, एग्जिट पोल में काफी हद तक तस्वीर साफ हो सकती है. बिहार चुनाव में इस बार सुशासन और रोजगार जैसे मुद्दे छाए रहे. उधर जंगलराज का मुद्दा भी बिहार की सियासत में छाया रहा. तो इस बार किसकी होगी बिहार में सरकार, देखिए बेहद खास कार्यक्रम में, चित्रा त्रिपाठी, श्वेता सिंह, रोहित सरदाना और अंजना ओम कश्यप के साथ.