प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार में तीसरे चरण के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने सहरसा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार में बनने जा रही है. उन्होंने अनपे भाषण में महागठबंधन पर तंज कहा और एक बार फिर जंगलराज के युवराज की बात कहकर तेजस्वी यादव पर तंज कसा. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बिहार की जनता एनडीए के साथ खड़ी है. पीएम मोदी ने लोकल के लिए वोकल होने की बात भी दोहराई. पीएम मोदी ने खादी की बात भी की उन्होंने कहा कि बुनकरों की मेहनत का गौरव एनडीए सरकार में बढ़ गया है. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों को जंगलराज के इतिहास वालों से सतर्क रहना है, जो सिर्फ अपने परिवार के लिए जीते हैं. देखिए प्रधानमंत्री मोदी का पूरा चुनावी भाषण.