बिहार चुनाव अब दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. लेकिन आज तक राज्य के अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंचकर जनता का मूड जान रहा है. बुलेट रिपोर्टर की टीम आज पहुंची है बेगूसराय. बेगूसराय पहुंचे और बात राष्ट्रकवि रामधानी सिंह दिनकर की न हो, ऐसा हो ही नहीं सका. जानेंगे कैसा है राष्ट्रकवि का गांव सिमरिया, बेगूसराय में चलेगा किसका दांव, और लेफ्ट के गढ़ तेघड़ा में किसने पसारे पांव. जिला बेगूसराय में जनता के चुनावी मुद्दा क्या हैं, जनता किससे नाखुश है? क्या मुद्दे हैं जो बेगूसराय की जनता को बेचैन कर रहे हैं. देखिए बुलेट रिपोर्टर, चित्रा त्रिपाठी के साथ.