बिहार में आखिरी चरण की वोटिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इस आखिरी चरण में सबसे ज्यादा चर्चा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आखिरी बाजी की हो रही है. नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूर्णिया की रैली में ऐलान किया कि ये उनका आखिरी चुनाव है, अंत भला तो सब भला. नीतीश 2005 से बिहार के मुख्यमंत्री हैं लेकिन 2020 में RJD नेता तेजस्वी यादव से मिल रही चुनौतियों के बीच जब उन्होंने आखिरी चुनाव का दांव चला है, तो राजनीति का मिजाज उसी पर आ टिका है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश थक गए हैं, चिराग ने कहा कि लीडर ही रण छोड़कर भाग जाए तो क्या होगा? लेकिन जेडीयू की दलील है कि नेता कभी रिटायर नहीं होता. देखिए ये वीडियो.
Bihar Chief Minister Nitish Kumar's announcement at a poll rally in Purnea that this Bihar Assembly election is his last one came as a surprise to many. However, for those who have followed Nitish Kumar and Bihar politics closely know that it indeed is. But the JDU argues that a leader never retires. Watch this video.