बिहार में चुनाव प्रचार की जंग में गानों के जरिये भी विरोधियों पर जमकर प्रहार किया जा रहा है. सुर नरम और मखमली है लेकिन इनमें विरोधियों पर हो रहे हैं करारे हमले. कांग्रेस ने अपना चुनावी गीत जारी किया तो जवाब में बीजेपी के मनोज तिवारी ने एक गाना जारी किया. महागठबंधन की एक साथी कांग्रेस ने अपना कैंपेन गीत जारी किया. इसके लिए खास तौर पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बिहार पहुंचे. बिहार के प्रचार की इस जंग में अगर बिहार के सुपर स्टार नेता मनोज तिवारी के सुर ना गूंजे तो वो चुनाव ही क्या. दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने आज एक ऑडियो गीत जारी किया. देखिए ये रिपोर्ट.