बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम आज आ जाएंगे. काउंटिंग सुबह से जारी है. रुझान बता रही है कि एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनेगी. महागठबंधन पर एनडीए हावी है. एनडीए लगातार बढ़त बनाई हुई है. जेडीयू 44 सीटों पर आगे है, बीजेपी 73, वीआईपी 4, हम 4, आरजेडी 75, कांग्रेस 19 और लेफ्ट 19. देखें वीडियो.