बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के महासंग्राम में सभी दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक होगा. नतीजों की घोषणा 10 नवंबर को होगी. वक्त के साथ-साथ सियासी सरगर्मी भी बढ़ रही है. इसी सियासी सरगर्मी के बीच बीजेपी के विज्ञापन पर सिर्फ पीएम मोदी नजर आ रहे हैं जबकि नीतीश कुमार गयाब हैं. आखिर क्या है इसके सियासी मायने? जानने के लिए देखें वीडियो.
The Bihar Assembly Election will be held between October 28 and November 7 and results will be announced on November 10. Amid the election campaign, PM Narendra Modi can be seen on the BJP posters but Nitish Kumar is invisible! What are the political undertones of this? To know more watch this video.