कल बिहार में पहले चरण के मतदान हुए. बिहार के इस चुनावी माहौल में बयानबाजी तेज हो गई है. एनडीए बिहार की जनता को जंगलराज की याद दिला रही है तो तेजस्वी यादव रोजगार पर बात कर रहे हैं. हालांकि आजतक पर चर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने तेजस्वी के रोजगार वाले वादे पर सवाल उठाते हुए कहा कि इनके पास रोजगार देने के लिए ना तो प्लान है ना ब्लूप्रिंट. बीजेपी प्रवक्ता के इस हमले पर एंकर ने बीजेपी प्रवक्ता से पूछा क्या उनकी पार्टी के पास है बिहार में रोजगार के लिए रोडमैप है? सुनें बीजेपी प्रवक्ता का जवाब.